अंतर्राष्ट्रीयअपराधखेलग्रे नोएडाजागो हिन्दुस्तान स्पेशलदिल्ली/एनसीआरनई दिल्लीनोएडाराष्ट्रीय

मोटोजीपी ने भारत का गलत नक्शा दिखाया मांगनी पड़ी माफी जानें क्या है मामला

नोएडा। विशेष संवाददाता। मोटो जीपी के सीधे प्रसारण के दौरान शुक्रवार को भारत का विवादित नक्शा दिखाया गया। नक्शे में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का हिस्सा नहीं था। सोशल मीडिया पर मामला तूल पकड़ने के बाद मोटो जीपी ने गलती के लिए माफी मांग ली।

ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में शुक्रवार से मोटो जीपी बाइक रेस का पहला अभ्यास सत्र शुरू हुआ। इस दौरान वहां पर सीधे प्रसारण के दौरान भारत का अधूरा नक्शा प्रसारित किया गया। नक्शे में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का हिस्सा नहीं होने पर लोगों ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जताते हुए इसकी तस्वीर शेयर की। लोगों ने एफआईएम विश्व चैंपियनशिप ग्रांप्री के राइट होल्डर, मोटो जीपी और डोर्ना स्पोर्ट्स के साथ ही प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टैग किया।

विवाद बढ़ने के बाद मोटो जीपी ने इस गंभीर गलती के लिए भारतीय प्रशंसकों से एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर माफी मांगी। अपने आधिकारिक अकाउंट पर मोटो जीपी ने लिखा, ‘मोटो जीपी प्रसारण के पहले भाग में दिखाए गए नक्शे के लिए हम भारत में अपने प्रशंसकों से माफी मांगते हैं। अपने मेजबान देश के लिए समर्थन और सराहना के अलावा कोई भी बयान देना हमारा इरादा नहीं है। हम आपके साथ इंडियन ऑयल ग्रांप्री ऑफ इंडिया का लुत्फ उठाने लिए उत्साहित हैं और हम आपके साथ हैं। हमें पहली नजर में बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पसंद आ रहा है।’

आपको बता दें कि भारत में पहली बार सबसे बड़ी मोटर साइकिल रेस स्पर्धा मोटोजीपी आयोजित हो रही है। शुक्रवार को मोटो 2, मोटो 3 और मोटो जीपी के बाइकर्स ने अभ्यास किया। क्वालीफाइंग मुकाबले शनिवार को और फाइनल मुकाबले रविवार को होंगे। (साभार हिन्दुस्तान)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button