30 साल के युवक ने ढाई साल की मासूम बच्ची से किया रेप, पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया गिरफ़्तार
रामपुर. यूपी के रामपुर में ढाई साल की मासूम के साथ दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने घटना के कुछ घंटे बाद ही मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पैर में गोली लगी है और उसका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. उधर मासूम पीड़िता का मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र का है, जहां एक ढाई साल की मासूम को गांव के ही दूसरे समुदाय का एक 30 वर्षीय युवक बहला फुसलाकर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपी युवक मासूम को बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गया. बच्ची के परिजनों ने जब मासूम की तलाश की तो वह एक सुनसान जगह पर बेहोशी की हालात में मिली. बच्ची को देख परिजनों के होश उड़ गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरन्त कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. एसपी अशोक कुमार शुक्ला ने भी मौके पर जाकर घटना का जायजा लिया और आरोपी को पकड़ने के लिए टीमें गठित की.
एसपी रामपुर ने बताया कि थाना अजीमनगर के गांव नगलिया आकिल में एक लड़की के साथ बहुत ही वहशियाना हरकत हुई थी. आरोपी की उम्र करीब तीस साल है और बच्ची की उम्र कुल ढाई साल है. बच्ची के साथ उसने दुष्कर्म किया. सूचना मिलने पर हम मौके पर पहुंच गए और मुक़दमा लिखा गया. बच्ची को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया, लेकिन बेहतर इलाज की आवश्यकता को दखते हुए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बच्ची का ऑपरेशन हो गया है और अब बच्ची स्वस्थ है.
आरोपी को पकड़ने के लिए रात भर पुलिस ने की कॉम्बिंग
एसपी ने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए रात में ही हमने टीमें गठित की. सीओ और एडिशनल एसपी सभी लगे रहे. आरोपी जंगल में भाग गया था. आरोपी से जुड़ा हुआ जो भी मिलता गया उसे उठाते रहे और पूछताछ भी करते रहे. पूछताछ करते हुए पुलिस ने आरोपी को ढूंढ निकाला. पुलिस जैसे ही उसे पकड़ती उसने फायर कर दिया. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लग गयी और वह घायल हो गया. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया.
एसपी ने बताया जल्द करेंगे चार्जशीट दाखिल
एसपी अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि हमारी प्राथमिकता है कि साक्ष्य इकठ्ठा कर दो-चार दिन के अंदर चार्जशीट दाखिल कर देंगे. मामला दो समुदाय का होने के कारण गांव में कोई तनाव नहीं है. कई लोगों से हमने बात कर आश्वस्त किया है. दस-बीस लोग थाने पर भी आये थे, जिनसे हमारी बात हुई सब लोग सन्तुष्ट होकर गए. एसपी ने बताया कि आर्थिक मदद के तौर पर करीब 50 हज़ार रुपये हमने इकठ्ठा करके पीड़िता के परिजनों को दिए हैं. बाकी डीएम साहब से हमारी बात हुई है. वह भी आर्थिक व्यवस्था करा रहे है. एसपी ने कहा पीड़ित बच्ची के उपचार में कोई दिक्कत नही आएगी.