अपराधयूपी स्पेशलराज्य

गैंगस्टर के आरोपी की 4.74 करोड़ की संपत्ति कुर्क

मऊ: संगठित अपराध और अपराधियों के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को भी पुलिस प्रशासन ने सरायलखंसी के अहिरौली हथिनी निवासी अपराधी कमलेश उर्फ चुन्नू राय की 4.74 करोड़ की चल-अचल संपत्ति को कुर्क कर दिया है। यह कार्रवाई 14(1) गिरोहबंद एवं असामाजिक क्रियकलाप निवारण अधिनियम 1986 के अंतर्गत की गई है। मौके पर कुर्क की नोटिस भी चस्पा कर दी गई। इसे लेकर आपराधिक किस्म के लोगों में खलबली मची हुई है।

अभियुक्त कमलेश राय आपराधिक गतिविधियां में संलिप्त है तथा अपने गिरोह का सक्रिय सदस्य है। अपने गैंग के संरक्षण, गैंग के सदस्यों द्वारा डराकर, धमकाकर व हत्या जैसे अपराध कारित कर गलत तरीके के व्यवसाय से अकूत धन इकठ्ठा कर लिया है। इसे देखते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर एसडीएम सदर हेमंत चौधरी, सीओ सिटी धनंजय मिश्रा, कोतवाल अनिल कुमार त्रिपाठी व राजस्व विभाग की टीम भारी पुलिस बल के साथ शहर के भीटी स्थित उसके मकान पर पहुंची। इसे पहले कुर्क कर दिया। इसके बाद वाहन संख्या यूपी54 डब्ल्यू 100 स्कार्पियो, वाहन संख्या यूपी54 क्यू2052 बजाज डिस्कवर को कुर्क किया। पत्नी सुमन राय के नाम हथिनी में जमीन व उस पर बने मकान को क्रय किया गया है।

इसके अतिरिक्त अभियुक्त के नाम से हथिनी में राय ईंट उद्योग के नाम से ईंट भट्ठा संचालित है। वर्तमान में भठ्ठे के अंदर व बाहर लगभग 05 लाख 50 हजार ईंट मौजूद है। कुल सातों अराजियों व उस पर बनें भवन, वाहनों तथा ईंटों का बाजारू मूल्य लगभग 04 करोड़ 72 लाख, 78 हजार 983 रुपये है। इसके अलावा पुत्र विनय राय उर्फ राजा राय के नाम से एक पचास हजार की बाइक स्पलेंडर प्लस, पुत्र दिवाकर राय उर्फ राजू राय के नाम से रायल इनफील्ड अनुमानित कीमत 60 हजार व स्वराज ट्रैक्टर अनुमानित कीमत 50 हजार रुपये है।

इस तरह से कुल 04 करोड़, 74 लाख, 38 हजार 983 रुपये चल-अचल सम्पत्तियों को कुर्क किया गया। कमलेश राय, उसकी पत्नी सुमन राय व उसके दो पुत्रों विनय राय उर्फ राजा राय, दिवाकर उर्फ राजू राय के पास आय का कोई ऐसा वैध स्रोत नहीं था। जिससे इतनी कीमती चल-अचल सम्पत्ति खरीद सके। पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने कहा कि हत्या या अन्य संगठित अपराध करने वालों की संपत्ति के विरुद्ध जब्तीकरण की कार्यवाही आवश्यक रूप से की जाएगी। किसी भी आपराधिक किस्म के लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button