खेलते समय सड़क पर आ गई 6 साल की मासूम, रौंदते हुए ऊपर से निकल गया डंपर
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में मौत का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक डंपर ट्रक सड़क पार कर रही 6 वर्षीय मासूम बच्ची को रौंदता हुआ तेजी से भागता नजर आ रहा है. मासूम बच्ची की मौके पर ही बेदर्दी से मौत हो गई. हादसा इतना दर्दनाक था कि जिसने भी देखा उसके रौंगटे खड़े हो गए, फिलहाल अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. यह दर्दनाक वीडियो जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे 34 पर नारायच गांव का है, जहां एक 6 वर्षीय बच्ची मदीहा खेलते खेलते नेशनल हाइवे पर पहुंच गई.
यहां एक अनियंत्रित गति से आ रहे डम्पर ट्रक बच्ची को रौंदते हुए निकल गया. सड़क के किनारे मौजूद लोगों ने भाग रहे डम्पर सहित डम्पर चालाक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. घटना के बाद इस दर्दनाक हादसे का CCTV सामने आया है जिसको देख कर लोगों के दिल दहल रहे हैं.
चंद सेकेंडो में हुया हादसा
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि मासूम बच्ची सड़क के किनारे खेलते खेलते अचानक हाइवे पर आ जाती है. तभी पीछे से आ रहा तेज रफ्तार डंपर उसे रौंदता हुया गुजर जाता है और बच्ची चंद सेकेंडो में मौके पर ही दम तोड़ देती है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने हंगामा करते हुए जाम लगा दिया और सड़क में ब्रेकर बनवाने की मांग करते हुए बच्ची के शव के साथ ही प्रदर्शन करते रहे. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझते हुए शांत करवाया और जाम खुलवाते हुए बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
एक साल में 500 से ज्यादा लोगों की जाती है जान
कानपुर से सागर जिले को जोड़ने वाले इस एनएच हाइवे 34 का 45 किलोमीटर का हिस्सा हमीरपुर जिले से होकर गुजरता है, जिसमे एक साल में करीब 500 से अधिक लोगों की जान सड़क दुर्घटना में जा चुकी है, हैवी ट्रैफिक होने के बाद भी यह हाइवे महज टू वे है और कई कस्बों और गांवों से होकर गुजरता है. जिसके चलते रोजाना इसमें एक दो जाने जाना आम बात हो गई है.
स्थानीय निवासी सलीम ने आक्रोश जताते हुए बताया कि यहां आए दिन हादसे पर हादसे होते हैं, अगर हाईवे प्रशासन डिवाईडर नहीं बनवा सकता तो कम से कम ब्रेकर तो बनवा ही दे. जिससे भारी वाहनों की रफ्तार में कमी हो और दुर्घटनाओं में कमी हो सके.