ग्रे नोएडादिल्ली/एनसीआर
ठिठुरती सर्दी में नेफोमा ने जरूरतमंदों को मास्क और वस्त्र वितरण करके की नए वर्ष की शुरुआत ।
ग्रेटर नोएडा में बढ़ रही ठिठुरती सर्दी में नेफोमा और दुर्गा इन्कलेव आरडब्ल्यूए की टीम ने संयुक्त अभियान के तहत ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर क्षेत्र की झुग्गियों में जरूरतमन्दों को वस्त्र वितरण किए ।
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि अलग अलग सोसाइटी से इकट्ठा करके वस्त्रों को जरूरतमन्दों के बीच कडाके की ठंडी में कपड़े का तथा बढती हुई कोविड 19 के रोक थाम हेतु मास्क का वितरण कर नया साल अलग शुभारंभ किया ।
नेफोमा टीम से उमेश सिंह, अनूप कुमार, दुर्गा इनक्लेव आर०डब्लू०ए से जितेंद्र चौरसिया, दिलीप श्रीवास्तव, ललन सिंह, सिकन्दर प्रसाद, शिव कुमार, दुर्गा इनक्लेव आर०डब्लू०ए सचिव संतोष वर्मा व अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।