गला दबाया, फिर तीसरी मंजिल से फेंका, बेटियों के सामने पिता ने मां को उतारा मौत के घाट
इटावा। यूपी के इटावा जिले में एक पति ने हैवानियत की हदें पार करते हुए अपनी पत्नी की हत्या कर दी। हैरान करने वाली बात यह है कि हैवान बने पति को अपनी मासूम सी बच्ची की मिन्नतें भी नहीं सुनाई दी। घटना के दौरान उसकी बेटी वहां मौजूद थी, जिसने पूरी घटना को अपनी आंखों के सामने होता देखा। पत्नी को मौत के घाट उतारने वाला शख्स भले ही पेशे से टीचर हो, लेकिन उसकी प्रवृत्ति आपराधिक ही रही है। उस पर एक छात्र पर चाकू से हमला करने का आरोप भी है। बीती रात को हुई घटना के पीछे अनबन को कारण बताया गया है।
जानकारी के मुताबिक, नगर के मोहल्ला घटिया अजमत अली की सोमवार आधी रात के बाद की है। यहां किराए के मकान में पत्नी प्रीति के साथ रहने वाला राजीव कोचिंग पढ़ाया करता था। प्रीति पिज्जा रेस्टोरेंट पर काम कर गृहस्थी चलाने में हाथ बंटाती थी। राजीव पर आरोप है कि घटना की रात राजीव ने प्रीति को मारा पीटा और कमरे से घसीटते हुए छत पर ले गया और तीसरी मंजिल की छत से उसे धक्का दे दिया। इस दौरान घर में उसकी बेटी फेरी और रिश्तेदार का बेटा भी मौजूद था।
बेटी को बताई झूठी कहानी
प्रीति के नीचे गिरने पर फेरी ने जब शोर मचाया तो राजीव प्रीति को उठाकर अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल पहुंचने से पहले राजीव ने बेटी को यह यकीन दिलाने की कोशिश की थी, यह हादसा था। लेकिन, फेरी ने जब मामा और पुलिस को पूछताछ में छत से फेंके जाने की बात बात बताई तो, राजीव मौका पाकर भाग निकला।
मासूम बेटी ने बताया आंखों देखा हाल
बेटी फेरी के मुताबिक, पिता देर रात जब घर पर आए तब वह मां के साथ एक कमरे में और रिश्तेदार का पुत्र दूसरे कमरे में सोया था। पिता ने पहले मां को पीटा फिर गला दबाकर कमरे से घसीटते हुए तीसरी मंजिल की छत पर ले जाकर नीचे फेंक दिया। कमरे पर आकर बताया कि उसकी मां छत से गिर गई है।
अस्पताल से सूचना मिलने पर एएसपी सिटी कपिल देव सिंह मौका मुआयना करने के लिए पहुंचे और मृतका के ससुराल और मायके वालों को घटना की जानकारी दी। मंगलवार देर शाम तक मामले में पुलिस को तहरीर नहीं मिली है। इसलिए बेटी के बयान के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है।
हालांकि पोस्टमार्टम कार्रवाई के बाद शव ले जाने को लेकर ससुराल और मायका पक्ष में विवाद हुआ। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मायके वाले शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण हेड इंजरी बताया गया है।
पति-पत्नी में चल रही थी अनबन
कक्षा तीन में पढ़ने वाली मासूम बेटी फेरी ने पिता को हत्या में आरोपित कर दिया हो, लेकिन यह वजह साफ नहीं हुई है अगर हत्या की गई तो इसकी नौबत कैसे आई। अलबत्ता घटना को लेकर पूछताछ में यह बात सामने आई है कि दंपती में कुछ दिनों से अनबन चल रही थी। इसी अनबन के चलते राजीव दिवाकर घर पर खाना नहीं खा रहा था। यह अनबन किस बात पर थी, पुलिस इसकी जांच कर रही है।
सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र राठी ने बताया कि घटना की हर एंगल से जांच की जा रही है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम गठित कर दी गई है।
परिजन बोले- कहासुनी का अंजाम हत्या होगा, सोचा न था
फेरी के मामा हरिश्चंद्र के मुताबिक, उनकी बहन प्रीती की शादी 26 जून 2012 को राजीव के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही दोनों अपने घर रम्पुरा बसरेहर से दूर जाकर रहने लगे थे। करीब डेढ़ वर्ष पहले भिंड मध्य प्रदेश में रह रहे थे। उनको भांजी फेरी ने रात करीब ढाई बजे घटना के बारे में बताया। वह सुबह चार बजे आ गए थे।
हरिश्चंद्र ने बताया कि बहन प्रीती और बहनोई राजीव के बीच कहासुनी की जानकारी मिलती रहती थी, लेकिन तब यह मानकर शांत रहे कि पति-पत्नी में घर-गृहस्थी की चुनौतियों को लेकर कहासुनी होना आम बात है। लेकिन उसका अंजाम हत्या के रूप में सामने आएगा, कभी नहीं सोचा था। वह अंतिम संस्कार के बाद कानूनी कार्रवाई करेंगे।
राजीव और प्रीति की दो बेटियां, पर साथ नहीं रहती
दो बेटियां होने के बावजूद किराये के कमरे पर सिर्फ वही दोनों रहते थे। आठ वर्ष की बड़ी पुत्री फेरी अपनी ननिहाल औरैया जिले के थाना अयाना के गांव अयाना में अपने मामा हरिश्चंद के साथ तो दूसरी तीन वर्ष की बेटी सुंदरी अपनी मौसी मीरा के साथ चंद्रपुरा राजा का बाग, थाना सिविल लाइन में जन्म के कुछ समय बाद से रह रही है। प्रीती ने एक दिन पहले ही रविवार को फोन करके बड़ी बेटी फेरी को इटावा बुला लिया था।
भिंड में दर्ज हुआ था हमले का मुकदमा
एएसपी सिटी को परिजनों ने पूछताछ में राजीव को स्वभाव से आपराधिक प्रवृत्ति का बताया है। वह जब भिंड में पढ़ाता था, तो एक छात्र को चाकू से वार करके घायल कर दिया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद वह भिंड से इटावा आकर रहने लगा था।