तुनिषा आत्महत्या मामले में न्यायिक हिरासत में चल रहे शीजान खान को अदालत से जेल में बाल न कटवाने की अनुमति मिल गई है। न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के दिन ही शीजान ने अपने वकील के जरिए अदालत में चार आवेदन किए थे। इनमें से एक बाल न कटवाने की अनुमति मांगना भी शामिल था।
शीजान खान ने एक आवेदन में कहा था कि जिस टीवी धारावाहिक में वह काम कर रहा है, उसमें अपनी भूमिका के मुताबिक बने रहने के लिए अपने बाल नहीं कटवाना चाहता। हालांकि जेल अधिकारियों ने अदालत को बताया था कि जेल नियमों के अनुसार सिर्फ सिख कैदियों को बाल न कटवाने की छूट दी जाती है, लेकिन प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट एस.जी.हरगुडे ने ठाणे सेंट्रल जेल के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शीजान को बाल कटवाने के लिए बाध्य न किया जाए। शीजान ने इसके अलावा जेल में सुरक्षा की भी मांग की थी। कोर्ट ने इसकी अनुमति भी शीजान को प्रदान कर दी है।
शीजान के परिवार ने आरोपों का किया खंडन
वहीं, सोमवार को शीजान के परिवार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मृतक अभिनेत्री की मां वनिता शर्मा द्वारा लगाए तमाम आरोपों का खंडन करते हुए उल्टे उन्ही पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अभिनेता बहनें शफक नाज, फलक नाज, मां और उनके वकील ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि तुनिषा ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 10 साल की उम्र में अपना करियर शुरू किया था। वह बचपन से ही बचपन से ही ओसीडी और एंग्जायटी से भी पीड़ित थीं। उनकी मां वनिता भी एक्ट्रेस बनना का सपने देख रहीं थीं, लेकिन वह एक्ट्रेस बनने में नाकाम रहीं और इसी वजह से उन्होंने अपनी बेटी को टीवी, फिल्म उद्योग में काम करने पर मजबूर किया।
बेकसूर है शीजान
वहीं, शीजान के वकील ने कहा- शीजान की कोई और गर्लफ्रेंड नहीं थी और ना ही उसने तुनिषा को धोखा दिया। उनका आपसी समझ के साथ ब्रेकअप हुआ था। हम जल्द ही शीजान की जमानत अर्जी दाखिल करेंगे, क्योंकि वो निर्दोष हैं और तुनिषा की मौत के पीछे शीजान एवं उसके परिवार की कोई हाथ नहीं है।
आपको बता दें कि तुनिषा ने 24 दिसंबर, 2022 को एक टीवी शो के सेट पर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी। अभिनेत्री की मौत के बाद उनकी मां की शिकायत के बाद आत्महत्या करने को उकसाने के लिए अभिनेता शीजान को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन अभी साफ नहीं हुआ है कि एक्ट्रेस ने सुसाइड किया है या ये मर्डर है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अभिनेत्री की मौत का कारण दम घुटना बताया गया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।