जेवर एयरपोर्ट के पास बनेगी देश की सबसे बड़ी फाइनेंस सिटी
ग्रेटर नोएडा। डॉ. सतीश शर्मा
जेवर एयरपोर्ट की बॉर्डर पर फाइनेंस सिटी बसाई जाएगी। यमुना विकास प्राधिकरण ने इसका पूरा खाका तैयार कर लिया है। यह फाइनेंस सिटी सेक्टर 7 में होगी।
यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में यह सिटी 700 एकड़ में बसेगी। पहले चरण में 250 एकड़ में यह नगरी विकसित होगी।आने वसले समय में प्राधिकरण क्षेत्र में तीन हजार औद्योगिक इकाइयां स्थापित होंगी। इसके लिए कंपनियों को जमीन आवंटित कर दी गई है। फिल्म सिटी, मेडिकल डिवाइस पार्क, डाटा पार्क, लाजिस्टिक एवं वेयरहाउसिंग पार्क समेत तमाम परियोजनाएं साकार होने वाली हैं। इसको देखते हुए प्राधिकरण ने फाइनेंस सिटी विकसित करने की योजना बनाई है। यहां मुंबई की तर्ज पर इकोनामिक सिटी विकसित किया जाएगा। यह सिटी विकसित होने से कंपनियों को आर्थिक कामकाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। एयरपोर्ट के पास फाइनेंस सिटी की स्थापना होने से उद्यमियों को एक ही स्थान पर डिजिटल मनी टांसफर, क्राउन फंडिग, ग्लोबल रेगूलेटरी, बैंक, इंश्योरेश कंपनी, कॉरपोरेट कंपनी, शापिंग सेंटर, रिसर्च सेंटर और इससे संबंधित सुविधाएं हासिल हो सकेगी।
जाने किस गांव की जमीन पर बनेगी फाइनेंस सिटी
जेवर एयरपोर्ट के बॉर्डर पर यह फाइनेंस सिटी नगला शाहपुर, मूढ़रह, कानपुर और भिकनपुर गांव की जमीन पर बनेगी।
वित्तीय निवेश से जुड़े राज्य और केंद्र सरकार के कार्यालय भी फिन टेक सिटी में होंगे। इसका सीधा फायदा लोगों को मिलेगा।
फिन टेक सिटी जेवर एयरपोर्ट से तीन किलोमीटर, आईजीआई से 72 किलोमीटर, नोएडा से 60 किलोमीटर, ग्रेटर नोएडा से 40 किलोमीटर, आगरा से 130 किलोमीटर, डीएमआईसी हब से 55 किलोमीटर, फरिदाबाद से 53 किलोमीटर, गुरुग्राम से 80 किलोमीटर, गाजियाबाद से 75 किलोमीटर और अलीगढ से 65 किलोमीटर दूरी पर होगी। जेवर एयरपोर्ट से फिन टेक सिटी पहुंचने में मात्र तीन मिनट लगेंगे। यहां कनवेशन सेंटर, ऑडोटोरियम, सर्विस अपार्टमेंट, शोरूम आदि की भी सुविधा विकसित होगी।