5 लाख के लोन का झांसा देकर मुतेना के किसान से हजारों की ठगी
5 लाख के लोन का झांसा देकर किसान से ठग लिए 37 हजार दनकौर, संवाददाता। दनकौर कोतवाली के मुतेना गांव के ग्रामीण से नामी गिरामी कंपनी का एजेंट बनकर एक ठग ने 37 हजार रुपए ठग लिए। ठग ने किसान को 5 लाख का लोन देने का झांसा दिया था। पीड़ित व्यक्ति ने कोतवाली दनकौर में शिकायत की है।
मुतेना गांव निवासी ज्ञानी सिंह का कहना है कि एक व्यक्ति ने नामी-गिरामी फाइनेंस कंपनी का प्रतिनिधि बनकर उसके व्हाट्सएप पर अपना आई कार्ड, पैन कार्ड और आधार कार्ड भेजा। कंपनी का प्रतिनिधि बताकर उसे फोन कर 5 लाख लोन देने का झांसा दिया। किसान उसके झांसे में आ गया और उसके कहे अनुसार तीन बार में उसने 37 हजार रुपए अपनी पत्नी के खाते से फोन पे से ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। इस दौरान पीड़ित का कोई लोन स्वीकृत भी नहीं हुआ और ठग लगातार पैसे की डिमांड बढ़ाने लगा। थक हार कर पीड़ित व्यक्ति ज्ञानी सिंह ने कोतवाली की साइबर सेल में शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वहीं जेवर कोतवाली के नीमका गांव निवासी राजेंद्र के खाते से तीन बार में 30 हजार की निकासी हो गई। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है। गांव नीमका निवासी राजेंद्र का कहना है कि उसके फोन पर अचानक तीन बार दस दस हजार रुपए निकलने का मैसेज आया। उसने अगले दिन बैंक में शिकायत की। इसके बावजूद भी दो बार खाते से पैसे निकल गए। पीड़ित के खाते से तीन बार में रुपए निकलने का मैसेज फोन पर आया। बैंक जाकर पता चला कि आधार कार्ड से यह पैसे निकले हैं। पीड़ित ने पुलिस और बैंक में शिकायत कर दी है।