हथियारों की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 3 तस्कर गिरफ्तार, 50 हजार में खरीदकर 1 एक लाख में बेचते थे पिस्टल
हापुड़। आन डिमांड हथियारों की तस्करी में लिप्त अंतरराज्यीय गिरोह के तीन शातिर तस्करों को थाना देहात पुलिस ने गांव दोयमी फ्लाईओवर से गिरफ्तार किया है। आरोपितों से दो पिस्टल, पांच तमंचे, आठ कारतूस और चोरी की बाइक बरामद हुई है।
आरोपित उत्तराखंड, यूपी और हरियाणा के विभिन्न जिलों में आपराधिक किस्म के लोगों को हथियारों की सप्लाई कर रहे थे। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश तेज कर दी है।
एसपी दीपक भूकर ने बताया कि मंगलवार रात थाना देहात प्रभारी आशीष कुमार पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान सूचना मिली कि आन डिमांड हथियारों की तस्करी में लिप्त अंतरराज्जीय गिरोह के हथियार तस्कर गांव दोयमी की तरफ आ रहे हैं। आरोपितों के पास पिस्टल हैं, जिनकी वह सप्लाई करने वाले हैं।
इस सूचना पर पुलिस टीम ने गांव दोयमी के निकट फ्लाईओवर पर सख्ती के साथ चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस को बाइक पर सवार तीन संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए। रूकने का इशारा करने पर आरोपितों ने फरार होने का प्रयास किया।
कब्जे से पिस्टल, तमंचे और कारतूस बरामद
पुलिस ने घेराबंदी करते हुए तीनों आरोपितों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपित जिला गौतमबुद्धनगर के थाना जेवर के अहमदपुर गढ़ी का रहने वाला आकाश, हरीश और जिला गौतमबुद्धनगर के थाना ककौड क्षेत्र के बैलाना का रहने वाला मोहित है। तलाशी के दौरान के कब्जे से पिस्टल, तमंचे और कारतूस बरामद हुए।
पूछताछ करने पर आरोपितों ने बताया कि वह उत्तराखंड, यूपी और हरियाणा के विभिन्न जिलों में आन डिमांड हथियारों की सप्लाई करते हैं। 50 से एक लाख की पिस्टल और पांच से दस हजार रुपये में तमंचा बिक्री करते थे। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।