उन्नाव में 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म: घर के बाहर खेल रही थी मासूम, पड़ोसी युवक ने खेत में ले जाकर की वारदात
उन्नाव: घर के बाहर मौजूद छह वर्षीय बच्ची से पड़ोसी युवक के घर रह रहे उसके साले ने दुष्कर्म किया। उलाहना देने पर आरोपी के बहनोई व अन्य स्वजन ने गाली-गलौज कर भगा दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुरवा क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली छह वर्षीय बच्ची देर शाम घर के दरवाजे पर जल रहे अलावा के पास खेल रही थी। तभी पड़ोस में रहने वाले मोनू गुप्ता के घर कई सालों से रह रहा उसका साला कानपुर देहात के गजनेर क्षेत्र सरवनखेड़ा निवासी 19 वर्षीय आलोक बच्ची को अकेला देख बहला-फुसलाकर कर घर के पीछे सुनसान जगह पर ले गया और दुष्कर्म किया।
बच्ची के शोर मचाने पर आसपास के लोगों के दौड़ने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला। बच्ची को रोता देख स्वजन ने उससे जानकारी ली तो आपबीती सुन दंग रह गए। आक्रोशित स्वजन आरोपित आलोक को सबक सिखाने उसके बहनोई मोनू के घर पहुंचे तो सभी ने स्वजन के साथ गाली-गलौज की।
रात 8:30 बजे कोतवाली में दी तहरीर
इस पर स्वजन रात करीब 8:30 बजे कोतवाली पहुंचे और तहरीर दी। कोतवाल चंद्रकांत सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित आलोक पर दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर हिरासत में लिया गया है। बच्ची को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। आरोपित कई साल से बहनोई के घर रहकर चाट का ठेला लगाता था। उससे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
दुष्कर्म पीड़िता बच्ची के स्वजन ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि जब वह तहरीर लेकर कोतवाली पहुंचे तो पुलिस रिपोर्ट लिखने की बजाए उल्टा हम लोगों को ही भगा दिया। जब इसका विरोध किया गया तो महिला सिपाहियों ने बच्ची की वृद्ध दादी के हाथ पकड़कर धक्का दे दिया, जिससे वृद्ध दादी के हाथ में चोट लग गई। उनका सीएचसी में इलाज कराया गया। जब फोन से सूचना करना चाहा तो फोन भी हम लोगों का पुलिस वालों ने ले लिया। काफी देर बाद रिपोर्ट लिखी गई।