ग्रेटर नोएडा में फोम के गोदाम में लगी आग: दमकल की 3 गाड़ियों ने पाया काबू, लाखों रुपए का सामान जलकर राख
नोएडा : नोएडा के ईकोटेक 3 (Ecotech 3) कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत शनि मंदिर के पास बने एक गोदाम में आग लगने की खबर सामने आई है। यह गोदाम फोम रखने के लिए बनाया गया था। मौके पर आग लगती देख लोगों ने दमकल विभाग में सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में लगी। जानकारी के अनुसार आग से फिलहाल कोई जनहानि नहीं हुई है। लेकिन लाखों के समान के नुक्सान की जानकारी मिली है।
थीनर की फैक्ट्री मे भी लगी थी आग
ऐसा ही एक मामला बीते दिन का भी है जब ग्रेटर नॉएडा की एक फैक्ट्री में भी आग लग गई थी। बता दें कि यह आग मंगलवार के दिन में चार बजे सूरजपुर साइड सी स्थित एक फैक्ट्री में लगी थी। बता दें कि यह फैक्ट्री में थीनर बनाने का काम होता था। आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की दो गाड़ियों की लगभग 2 घंटे तक मशक्कत के बाद आग पर काबू आया गया।
लाखों का सामान जल कर हुआ था ख़ाक
बता दें कि इस आग के कारण फैक्ट्री में रखा लाखो रुपयों का सामान जल कर ख़ाक हो गया था। फायर विभाग के अधिकारियों का दावा है कि फैक्ट्री प्रबंधक दिनेश कुमार के पास थिनर बनाने का लाइसेंस नहीं था। साथ ही फायर एनओसी भी नहीं थी। नियमों के तहत आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।