देहरादून: वनंतरा प्रकरण में आरोपितों के नार्को टेस्ट को लेकर गुरुवार को भी निर्णय नहीं हो पाया। शासकीय अधिवक्ता ने अपना जवाब देने के लिए समय मांगा है। ऐसे में कोर्ट अब 10 जनवरी को अपना निर्णय सुनाएगी।
कोटद्वार की अदालत में इस मामले में सुनवाई हुई
न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) कोटद्वार की अदालत में गुरुवार को इस मामले में सुनवाई हुई। इस दौरान शासकीय अधिवक्ता जितेंद्र सिंह रावत ने कोर्ट में दलील दी कि बचाव पक्ष के अधिवक्ता अपना जवाब प्रस्तुत कर चुके हैं, ऐसे में उन्हें भी जवाब देने के लिए समय की जरूरत है।
अगली सुनवाई 10 जनवरी को
शासकीय अधिवक्ता की दलीलों को सुनने के बाद अदालत ने इस मामले में अगली सुनवाई 10 जनवरी को तय की है। शासकीय अधिवक्ता ने बताया कि वह ऐसे बड़े केस की तलाश कर रहे हैं, जिसमें ऐसी परिस्थितयों में आरोपितों का नार्को टेस्ट हुआ हो। इसलिए उन्होंने जवाब देने के लिए समय मांगा है।