हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में बच्चों के साथ उत्पीड़न का एक ऐसा मामला सामने आया है कि पुलिस भी अपनी हंसी नहीं रोक सकी है. दरअसल पुलिस को एक नौ साल के बच्चे ने इमरजेंसी कॉल किया था. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो कहा कि इतनी ठंड में मां नहाने के लिए बोल रही है. यह सुनकर बच्चे की उत्पीड़न की शिकायत पर पहुंची पुलिस की भी हंसी छूट गया. बाद में पुलिस ने बच्चे को समझा बुझा कर शांत कराया. उसे बताया कि मां बाप उसके भले के लिए ही ऐसा कर रहे हैं. इसी के साथ पुलिस ने बच्चे के मां बाप की भी काउंसलिंग कराई.
मामला गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव अक्खापुर का है. पुलिस ने बताया कि एक दिन पहले ही बच्चा बाल कटाने गया था. वह थोड़ा फैशन में कटिंग कराना चाहता था, लेकिन उसके पिता ने ऐसा नहीं करने दिया. वहीं घर आने पर उसकी मां नहाने के लिए दबाव बनाने लगी. इससे बच्चा आक्रोशित हो गया और तुरंत अपनी मां का मोबाइल फोन लेकर डॉयल 112 पर कॉल कर दिया. पुलिस ने कॉल पर पूछा कि मामला क्या है तो बच्चे ने कहा कि एक बच्चे के उत्पीड़न का मामला है और इमरजेंसी है. बच्चे के इतना कहने पर कुछ ही देर में डॉयल 112 की गाड़ी बच्चे के घर के बाहर आ गई. इससे बच्चे के परिवार वाले ही नहीं, बल्कि पास पड़ोस के लोग भी हैरत में पड़ गए. वहीं जब सबको मामले की जानकारी हुई तो लोग हंसते हंसते बेहाल थे.
पुलिस देख जुट गई भीड़
सुबह सुबह बच्चे के घर के सामने पुलिस की गाड़ी देखकर लोग हैरान हो गए. सबके मन में उत्सुकता थी कि ऐसा क्या हो गया, जो पुलिस आ गई. मामला बेहद गंभीर था. इतने में बच्चा अपने घर से निकला और पुलिस को अपनी पूरी कहानी बताई. इस कहानी को गांव के लोगों ने भी सुना और देखते मौके पर सबकी हंसी छूट गई.
बच्चे पर परिजनों की कराई काउंसलिंग
डॉयल 112 पर तैनात पुलिसकर्मियों ने पूरा माजरा समझने के बाद पहले बच्चे की विधिवत काउंसलिंग की. उन्हें समझाया कि माता पिता उसे बिल्कुल कोई नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते. बल्कि उनका उद्देश्य उसका भला करना ही है. पुलिस ने बच्चे को अच्छा बच्चा बनने के लिए मां बाप की बात मानने की सीख दी. इसी क्रम में पुलिस ने उसके मां बाप की काउंसलिंग करते हुए उन्हें भी बच्चे के साथ इतनी सख्ती नहीं करने को कहा. उन्हें समझाने का प्रयास किया कि इतना सख्ती करने से बच्चा उनके हाथ से भी निकल सकता है.