व्यापार

Amul के मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव, RS Sodhi ने दिया इस्तीफा, अब ये संभालेंगे कमान

नई दिल्ली। आरएस सोढ़ी ने सोमवार को गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (जीसीएमएमएफ) के प्रबंध निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया। जीजीएमएमएफ अमूल ब्रांड के तहत अपने उत्पादों की मार्केटिंग करती है। इस बारे में संपर्क करने पर सोढ़ी ने पीटीआई-भाषा से इस बात की पुष्टि की कि उन्होंने प्रबंध निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि मैं सेवा विस्तार पर था। निदेशक मंडल ने मेरा इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।सोढ़ी 40 साल से अधिक समय पहले एक बिक्री अधिकारी के रूप में जीसीएमएमएफ में शामिल हुए थे और जून, 2010 में इसके प्रबंध निदेशक बने थे। वह पिछले दो साल से सेवा विस्तार पर थे। वह भारतीय डेयरी संघ के अध्यक्ष भी हैं।

जयन मेहता को कमान

डेयरी क्षेत्र की सहकारी दिग्गज कंपनी ने अंतरिम अवधि के लिए जयन मेहता को अपना एमडी नियुक्त किया है। सोढ़ी को हटाने का फैसला अमूल ब्रांड का संचालन करने वाली किसान सहकारी संस्था गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ) की बोर्ड बैठक में लिया गया। अगले कुछ महीनों में एक नए एमडी की घोषणा की जाएगी।

कौन हैं आरएस सोढ़ी

सोढ़ी पहली बार 1982 में अमूल में वरिष्ठ बिक्री अधिकारी के रूप में शामिल हुए थे। 2000-2004 तक उन्होंने इसके मार्केटिंग जनरल मैनेजर के रूप में कार्य किया। जून 2010 में, उन्हें एमडी के रूप में प्रमोट किया गया। 2017 में, एमडी के रूप में उनके कार्यकाल को और पांच साल के लिए बढ़ा दिया गया था।

जुलाई 2022 में सोढ़ी को देश के डेयरी उद्योग के शीर्ष संगठन इंडियन डेयरी एसोसिएशन के अध्यक्ष चुना गया था। सितंबर में इंटरनेशनल डेयरी फेडरेशन वर्ल्ड डेयरी समिट में बोलते हुए, सोढ़ी ने दावा किया कि वैश्विक दुग्ध उत्पादन में भारत की हिस्सेदारी अगले 25 वर्षों में 23 प्रतिशत से लगभग दोगुनी होकर 45 प्रतिशत होने का अनुमान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button