अपराधयूपी स्पेशलराज्य

…सिपाही को मिल जाती छुट्टी तो बच सकती थी मासूम की जान, बेटे का शव सीने से लगा SSP कार्यालय पहुंचा, अफसरों पर लगाए गंभीर आरोप

इटावा: फ्रेंड्स कालोनी क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहे सिपाही के ढाई साल के मासूम बेटे की घर के बाहर पानी भरे गड्ढे में गिरकर डूबने से मौत हो गई। स्वजन उसकी खोजबीन कर रहे थे, तभी उसका शव पानी भरे गड्ढे में तैरता हुआ दिखा। बच्चे को गड्ढे से बाहर निकालकर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। देर शाम सिपाही व स्वजन बच्चे का शव लेकर पैतृक गांव मथुरा चले गए।

बच्चे को सीने से चिपका एएसपी ऑफिस पहुंचा सिपाही

बेटे की मौत से सिपाही पिता बदहवास हो गया और मृत बेटे को सीने से चिपका कर सीधे अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कार्यालय जा पहुंचा। जहां सिपाही ने परेशानी होने पर भी अधिकारी द्वारा छुट्टी न देने की बात कहते हुए विभाग पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। बता दें नगला भूरिया थाना सोंख जनपद मथुरा निवासी सोनू चौधरी उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर तैनात हैं। वर्तमान में उनकी पोस्टिंग क्यूआरटी में बलराम सिंह चौराहे पर है।

सिपाही की पत्नी का हो रखा है ऑपरेशन

जानकारी के मुताबिक सिपाही एक साल से पत्नी कविता व दो मासूम बेटों के साथ आगरा-कानपुर हाईवे किनारे बसी एकता कालोनी में रह रहे हैं। बीते माह 31 दिसंबर को ही पत्नी कविता के पेट में दिक्कत होने पर आपरेशन हुआ है जिस वजह से वह बेडरेस्ट पर हैं। सिपाही पिता ही दोनों बच्चों की देखभाल कर रह रहे थे।

सीवेज के पानी भरे गड्ढे में तैरता हुआ मिला शव

बुधवार को सर्दी व कोहरा छाए होने की वजह से सोनू ड्यूटी पर जाने के लिए तैयार हो रहे थे। इसी बीच उनके दोनों मासूम बेटे पांच साल का शिवेन्द्र व ढाई वर्षीय गोलू गेट खुला होने पर बाहर निकलकर सामने पड़े खाली प्लाट पर खेलने लगे। कुछ देर बाद बड़ा बेटा शिवेन्द्र घर वापस आ गया लेकिन छोटा बेटा नहीं आया। वह किसी तरह मकान के बगल में गंदा पानी भरे गड्ढे में गिर गया। छोटे बेटे को घर में न पाकर सिपाही ने आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ की लेकिन कुछ पता नहीं चला। नौ बजे के आसपास घर के बगल में सीवेज पानी भरे गड्ढे में गोलू का शव तैरता हुआ देखे तो परिजनों की चीख निकल गई।

पुलिस ने दिया ये बयान

सीओ सिटी अमित कुमार सिंह, फ्रेंड्स कालोनी थाना प्रभारी विवेक कुमार सिंह ने घटना स्थल पर पहुंचकर मुआयना किया और सिपाही को ढांढस बंधाया। देर शाम सिपाही व स्वजन बच्चे का शव लेकर पैतृक गांव मथुरा चले गए। एएसपी सिटी कपिल देव सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन के लिए प्रभारी निरीक्षक फ्रेंड्स कालोनी को कहा गया है। छुट्टी न देने की कोई ऐसी बात सामने नहीं आई है। उनसे सिपाही की छुट्टी को लेकर कोई बात नहीं हुई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button