बिना स्टैंड के खड़ा होगा गिरने से भी नहीं करेगा और खुद हो जाएगा पार्क अनोखा स्कूटर भारत के वैज्ञानिकों ने किया तैयार
ग्रेटर नोएडा। डॉ. सतीश शर्मा
बुधवार को ऑटो एक्सपो ग्रेटर नोएडा में बिना स्टैंड वाला स्कूटर पेश किया गया। यह स्कूटर धक्का देने से भी नहीं गिरेगा। बच्चों बुजुर्गों और महिलाओं को ध्यान में रखकर कंपनी ने इसे लॉन्च किया है। इसे सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम दिया गया है। आईआईटी के इंजीनियरों ने अपने स्टार्टअप लीगर मोबिलिटी के जरिये इसे पेश किया है। इस सेल्फ बैलेंसिंग तकनीक का पेटेंट लीगर के पास है। इसकी बुकिंग इस साल के मध्य तक शुरू होगी और डिलीवरी साल के अंत तक शुरू की जाएगी। लीगर मोबिलिटी की शुरुआत उज्जैन के आशुतोष उपाध्याय और इंदौर के विकास पोदार ने की है। आशुतोष ने आईआईटी खड़गपुर से तो विकास ने आईआईटी मद्रास से पढ़ाई की है।इसमें नॉर्मल और लर्नर मोड दिए गए हैं। लर्नर मोड में स्पीड को कम पर सेट किया जा सकता है। इससे स्कूटर चलाना सीखने वालों की सुविधा का ध्यान रखते हुए किया गया है। इसके अलावा आम स्कूटर की तरह इसे मैनुअल मोड में भी चला सकते हैं और स्टैंड पर खड़ा कर सकते हैं। भविष्य में आवाज से नियंत्रण यानी वॉयस कमांड को भी देखने को मिल सकती है। इस स्कूटर में ऐसी तकनीक विकसित की गई है कि बंद करने के बाद वह खुद खड़ा होगा। इसे पार्क करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी खुद पार्क हो जाएगा।