सिपाही पर दहेज उत्पीड़न व मारपीट का केस दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
गोरखपुर। गोरखपुर जिले में हैरान करने वाला एक मामला सामने आया है। शादी के बाद युवक को पुलिस की नौकरी मिली तो बोलेरो की मांग कर ससुरालियों ने विवाहिता को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। मारपीट व विवाद से आजिज आकर विवाहिता ने तहरीर देकर पति, देवर और ससुर के विरुद्ध मारपीट और दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर गीडा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
संतकबीर नगर की युवती से हुई है गोरखपुर के युवक की शादी
संतकबीर नगर जनपद के महुली थाना क्षेत्र के जयराम पट्टी निवासी सती शंकर उपाध्याय की पुत्री नीलू उपाध्याय की शादी वर्ष 2010 में गीडा के जगदीशपुर निवासी सुरेंद्र ओझा के साथ हुई है। नीलू ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि शादी के समय ससुरालियों की मांग उसके पिता ने पुरा किया था। आरोप है कि विवाह के बाद उसके पति को पुलिस की नौकरी मिल गई। इसके बाद पति और ससुराल के लोग बोलेरो गाड़ी की मांग करने लगे। पूरा नहीं होने पर उसका उत्पीड़न करने लगे। नौकरी से जब भी पति घर आते गाड़ी को लेकर मारते-पीटते।
यह है आरोप
आरोप है कि 11 जुलाई 2016 को विवाहिता के पिता को ससुरालियों ने बुलाकर बहु को घर से बाहर निकाल दिया गया। छह साल की बच्ची को भी मायके भेज दिया गया। 26 मार्च 2022 को समझौता हुआ तो विवाहिता दोबारा ससुराल आ गई। इसके बाद फिर से पति और ससुराल के लोग गाड़ी की मांग को लेकर उत्पीड़न करना शुरू कर दिए। थाना प्रभारी राकेश सिंह यादव ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर पति सुरेंद्र ओझा, ससुर राम संवारे तथा देवर जितेंद्र ओझा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
पिता ने मारपीट व पुत्री ने दहेज उत्पीड़न में दर्ज कराया मुकदमा
देवरिया जनपद के गौरी बजार थाना क्षेत्र के गौरी खुर्द निवासी विद्याशंकर पाण्डेय व उनकी विवाहित पुत्री पूजा पांडेय ने दो अलग-अलग तहरीर देकर बड़हलगंज कोतवाली में मारपीट व दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। बुधवार को पुलिस दोनो के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। उधर, मुकदमा दर्ज होने के बाद सभी आरोपित फरार हैं।
यह है आरोप
बड़हलगंज कोतवाली में दिए तहरीर में विद्या शंकर पांडेय ने बताया है कि मेरी पुत्री का विवाह पोहिला निवासी महावीर तिवारी के पुत्र अंशुमान से तीन वर्ष पूर्व हुआ था। आरोप है कि दस जनवरी को विद्या शंकर अपनी पुत्री के साथ उसके ससुराल ब्रम्हभोज में जा रहे थे। दरवाजे पर पहुंचते ही पुत्री के ससुराल वाले दोनो को मारने पीटने लगे। सूचना पर डायल 112 नंबर की पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया।
तीन साल पहले हुई थी शादी
वही पूजा पांडेय ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि तीन वर्ष पूर्व मोहिला निवासी अंशुमान से शादी हुई थी। जिससे एक पुत्री भी है। शादी में ससुराल वालों की पूरी मांग पिता ने पूरी की थी। लेकिन ससुराल के लोग संतुष्ट नही थे और दहेज की मांग करते हुए उत्पीड़न कर रहे थे। कोतवाल जेएन शुक्ला ने बताया कि दोनो तहरीर के आधार पर पति अंशुमान, ससुर महाविर, सास मधुबाला, मामा बाल बिहारी दूबे और चाचा, चाची व ननद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।