ग्रामीणों के प्रदर्शन और विरोध के चलते रनहेरा के लेखपाल को हटाया जांच के आदेश मॉडलपुर पर विस्थापन को एडीएम की सहमति
ग्रेटर नोएडा। डॉ. सतीश शर्मा जाफराबादी
रनहेरा गांव के ग्रामीणों द्वारा गुरुवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन और विरोध के बाद जिला प्रशासन ने गांव के लेखपाल को हटा दिया है ।उसके खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी गई है। ग्रामीणों के प्रदर्शन और दबाव के चलते जिला प्रशासन ने मॉडल पुर गांव के समीप रन हीरा के विस्थापितों को बसाने की सहमति दी है। जेवर एयरपोर्ट के दूसरे चरण के गांव में विस्थापन से पूर्व जनगणना का कार्य चल रहा है। रनहेरा के ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं ।ग्रामीणों का कहना है कि पहले प्रशासन द्वारा उन्हें मॉडल पुर गांव के समीप बरसाने की लिखित सहमति दे अन्यथा वह जनगणना का विरोध करते रहेंगे। जनगणना कार्य करा रहे लेखपाल पवन दुबे और ग्रामीणों के बीच गत दिनों नोकझोंक और कहासुनी हुई थी। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हुआ था। लेखपाल ग्रामीणों को धमकी दे रहा है। उधर लेखपाल का कहना था कि ग्रामीणों ने सरकारी काम में बाधा डाली और उनके साथ दुर्व्यवहार किया। गांव के लोग भारतीय किसान यूनियन राजनीतिक के नेतृत्व में 14 बसों में सवार होकर जिला मुख्यालय पर पहुंच गए। ग्रामीणों के प्रदर्शन और दबाव के चलते जिला प्रशासन ने लेखपाल पवन दुबे को राजस्व कार्य से हटा दिया है। उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी किए गए हैं। ग्रामीणों के दबाव के चलते ए डी एम एल ए बलराम सिंह ने ग्रामीणों को माडलपुर गांव पर स्थापित करने की सहमति दी।