ग्रे नोएडादिल्ली/एनसीआरनोएडायमुना प्राधिकरणयूपी स्पेशल

लेखपालों द्वारा जेवर एयरपोर्ट जनगणना कार्य का बहिष्कार ग्रामीणों पर सरकारी काम में बाधा का आरोप एसडीएम को दिया ज्ञापन

ग्रेटर नोएडा। डॉ. सतीश शर्मा जाफराबादी
रनहेरा के ग्रामीणों द्वारा जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करने के बाद लेखपाल को हटाए जाने से लेखपाल संघ ने इसका विरोध किया है। लेखपाल संगठन ने एसडीएम जेवर को ज्ञापन देकर अपनी सुरक्षा की मांग की है। इसके साथ ही लेखपालों ने जेवर एयरपोर्ट के दूसरे चरण के गांव में जनगणना के कार्य की बहिष्कार की भी चेतावनी दी है। लेखपाल संघ के अध्यक्ष कालीचरण और सचिव प्रत्यूष दुबे ने जिला उप जिलाधिकारी जेवर को पांच पृष्ठ का ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में कहा गया है कि गांव के दर्जनभर लोग निजी स्वार्थ के चलते सरकारी कामकाज में बाधा डाल रहे हैं।वह राजस्व कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार कर उन्हें बेइज्जत कर रहे हैं। इस संबंध में लेखपाल संघ ने उप जिलाधिकारी जेवर को साक्ष्य भी प्रस्तुत किए हैं। देर शाम उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ लेखपाल पवन दुबे के बचाव में आया । लेखपाल संघ ने तहसील जेवर में बैठक की। संघ ने कहा कि जेवर एयरपोर्ट के लिए दूसरे चरण की जमीन अधिग्रहण को लेकर रन्हेरा गांव में लेखपाल पवन दुबे गए थे। वह बेहद ईमानदारी और कर्मठता के साथ इस प्रोजेक्ट में लगे हुए हैं। लेकिन रन्हेरा गांव के राहुल पुत्र हरी शर्मा, ब्रजपाल पुत्र धर्मवीर, कृष्ण कुमार शर्मा पुत्र हुकमचंद, नीरज व शोभा सहित 25 ग्रामीण एयरपोर्ट परियोजना के कार्य में बाधा डाल रहे हैं। लेखपाल
संघ ने कहा कि इन लोगों ने जनगणना में लगे लेखपाल पवन दुबे के साथ धक्का-मुक्की और गाली गलौज की है। लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष सतीश भाटी ने बताया कि संघ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की जनगणना कार्य का बहिष्कार करने का फैसला लिया है। बैठक में सतीश भाटी, केके शर्मा, प्रत्युष, राही पाठक, डिपंल यादव, राजकुमार नागर और राजपाल सिंह मौजूद रह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button