फर्जी IAS बनकर शादी में लिए 40 लाख, पत्नी को छोड़ रहने लगा लिव-इन, ससुर ने पहुंचाया जेल
उत्तर प्रदेश के आगरा में फर्जी आईएएस अधिकारी बनकर युवती से शादी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी संजय के खिलाफ 3 अगस्त 2022 को कालिंदी विहार के रहने वाले श्रीनिवास ने एत्माद्दौला थाने में धोखाधड़ी कर बेटी से शादी करने का मुकदमा दर्ज कराया था.
पीड़ित ने आरोप लगाया था कि औरंगाबाद थाना रिफाइनरी के रहने वाले संजय ने खुद को आईएएस अफसर बताकर उनकी बेटी से शादी की थी. युवती के पिता और युवती ने संजय पर कई गंभीर आरोप लगाए थे.
मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपी संजय फरार था. पहले मामले की जांच एत्माद्दौला थाने की पुलिस कर रही थी लेकिन पीड़ित पक्ष ने इस पर असंतोष जताया था जिसके बाद इस केस को मंटोला थाने में ट्रांसफर कर दिया गया.
मंटोला पुलिस ने मामले की जांच की और आरोप सही पाए जाने के बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने दबिश देकर गाजियाबाद के आदित्य वर्ल्ड सिटी के फ्लैट नम्बर 531 सी से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
आगरा के पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.