दिल्ली एनसीआर में 15 जनवरी से बढ़ेगी ठंड चलेगी शीत लहर सावधान रहें करें ठंड से बचाव
नई दिल्ली। एजेंसी। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को बादल छाए रहेंगे। तेज हवाओं के साथ ठंड बढ़ेगी। 15 जनवरी के बाद एनसीआर के इलाके में ठंड और भी बढ़ने के आसार हैं। दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को तापमान सामान्य से ज्यादा दर्ज किया गया है। जिससे लोगों को सर्दी से राहत मिली। हालांकि यह राहत कुछ समय की है। दिल्ली और आसपास के कुछ इलाकों में 15 जनवरी से एक बार फिर शीतलहर चलने के आसार हैं। शुक्रवार को कश्मीर और हिमाचल में हिमपात हुआ। इसका असर अब मैदानी इलाकों में भी पड़ेगा। आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को बादल छाए रह सकते हैं और सुबह मध्यम स्तर का कोहरा रहने के आसार हैं। तापमान आठ डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। श्रीनगर में शुक्रवार को मौसम इतना बिगड़ गया था कि हवाईअड्डे पर उड़ान संचालन बंद करना पड़ा और सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं। उधर हिमाचल के शिमला, कांगड़ा, कुल्लू, चंबा और लाहौल और स्पीति जिलों के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बर्फबारी हुई।