अंतरराज्यीय शराब तस्कर को पुलिस ने यूं दबोचा, 45 लाख रुपये की शराब जब्त
नोएडा। आबकारी विभाग और सेक्टर 63 पुलिस ने साथ में कार्रवाई करते हुए शराब से भरा एक कंटेनर पकड़ा है। इस कंटेनर में सात हजार लीटर शराब ले जाई जा रही थी, जिसकी कीमत तकरीबन 45 लाख रुपए बताई जा रही है।
बिना बिल और फर्जी बिल की मदद से भेजी जाती थी शराब
बताया जा रहा है कि यह शराब चंडीगढ़ से अरुणाचल प्रदेश ले जाई जा रही थी। इस शराब को बिना बिल और फर्जी बिल के बाद तय जगह पर भेजा जाता था। साथ ही शराब की खेप को भेजते वक्त बिल पर वाहन का नंबर भी नहीं दर्ज किया जाता है।
मामले की तफ्तीश जा रही है
नोएडा पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आबकारी और सेक्टर 63 कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शराब से भरा कंटेनर पकड़ा है, जिससे 750 पेटियां बरामद की हैं और कंटेनर चालक सतपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान पंजाब निवासी के रूप में की गई है। वहीं, इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी और मामले की तफ्तीश की जा रही है।
वहीं, एक अन्य मामले में कार्यवाही करते हुए फेज वन कोतवाली पुलिस ने शनिवार को दो शातिर चोरों को चोरी के लैपटाप,मोबाइल और चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों की पहचान बलिया के नरहई के संतोष कुमार चौरसिया और गाजियाबाद के खोड़ा के ब्रजेश कुमार के रूप में हुई है। आरोपितों ने बताया कि लैपटाप और मोबाइल उन्होंने कुछ दिन पहले ही कोतवाली क्षेत्र से चोरी की है। घटना के दौरान विरोध करने पर लोगों को डराने के लिए शातिर अपने पास चाकू भी रखते थे।
नोएडा के अलावा एनसीआर के अन्य शहरों में दोनों आरोपित मोबाइल और लैपटाप चोरी की कई घटनाएं कर रहे हैं। अन्य जिलों से भी आरोपितों का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है। संतोष के खिलाफ फेज वन कोतवाली में आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में पांच जबकि ब्रजेश के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज हैं।