सुपरवाइजर का विश्वासपात्र सहकर्मी ही निकला लूटेरा तीन दबोचे नगदी बाइक तमंचा बरामद
ग्रेटर नोएडा। डॉ. सतीश शर्मा जाफराबादी
यमुना एक्सप्रेसवे के समीप गलगोटिया कट के पास यमुना प्राधिकरण में काम करने वाली एक कंपनी के सुपरवाइजर से ₹100000 की लूट का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। सुपरवाइजर के साथ काम करने वाला विश्वासपात्र ही लुटेरा निकला। गिरफ्तार लुटेरों ने अपने साथियों की मदद से सुपरवाइजर से तमंचे के बल पर ₹100000 लूटे थे। पुलिस ने तीनों को 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार लुटेरों के कब्जे से ₹49 हजार, नई मोटरसाइकिल और घटना में प्रयुक्त तमंचा बरामद किया गया है। लुटेरों का 1 साथी फरार है। पुलिस फरार लुटेरे की तलाश कर रही है।
रविवार को गलगोटिया विश्वविद्यालय के समीप नेशनल इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी के सुपरवाइजर तेज प्रताप मूलनिवासी गोरखपुर से बाइक सवार तीन लुटेरों ने ₹100000 की नगदी लूट ली थी। लूट के बाद सुपरवाइजर को जान से मारने की धमकी देकर लुटेरे फरार हो गए थे। दनकौर पुलिस की कई टीमें आला अधिकारियों के निर्देश पर लुटेरों की गिरफ्तारी में जुटी थी। पुलिस ने देर रात डेरी उस्मानपुर दनकौर निवासी गुलफाम उसके साथी कोतवाली देहात बुलंदशहर के मामन कला निवासी नौशाद को गिरफ्तार कर लिया। इनका एक साथी इरफान डेरी निवासी डेरी उस्मानपुर फरार हो गया। लूट की घटना का मास्टरमाइंड गुलफाम निवासी डेरी उस्मानपुर दनकौर काफी दिनों से सुपरवाइजर तेज प्रताप के साथ काम करता था। वह तेजप्रताप का विश्वासपात्र भी था। किसी बात को लेकर तेज प्रताप से उसकी अनबन हो गई थी। सुपरवाइजर को सबक सिखाने के लिए गुलफाम ने ही लूट की योजना बनाई थी। लुटेरों को गिरफ्तार करने वाली टीम में दनकौर के इंस्पेक्टर संजय कुमार, उप निरीक्षक दिनेश कुमार, विकास कुमार, संजय कुमार और विनीत प्रमुख रहे।