ग्रेटर नोएडा में पुलिस एनकाउंटर, 11 सौ डॉलर के साथ पकड़ा गया 25 हजार का इनामी बदमाश
नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित बिसरख कोतवाली क्षेत्र के एसकेएस वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के समीप मंगलवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश के पैर में गोली लगी है। घायल बदमाश की पहचान राजू के रूप में हुई है। वह मूल रूप से शाहजहांपुर का रहने वाला है और पंखिया गैंग का बदमाश है।
बदमाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर पांच महीने पहले ग्रेटर नोएडा के बीटा एक सेक्टर में मर्चेंट नेवी अधिकारी के घर में घुसकर परिवार को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था।
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा विशाल पांडे ने बताया कि कोतवाली प्रभारी अनिल राजपूत को मंगलवार रात 25 हजार के इनामी बदमाश के संबंध में सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर बताए गए स्थान पर घेराबंदी की गई। पुलिस को देखकर बदमाश ने गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी है।
घायल बदमाश राजू को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। बदमाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर बीटा एक सेक्टर में 10 लाख से अधिक की डकैती की घटना को अंजाम दिया था। घटना में शामिल कुछ अन्य बदमाश अभी फरार चल रहे हैं। पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है।
पूछताछ के दौरान पता चला है कि बदमाश अपने साथियों के साथ लंबे समय तक प्रदेश के बाहर छिपा हुआ था। मंगलवार को है घटना करने के इरादे से ग्रेटर नोएडा वेस्ट आया था। इसी दौरान वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया।