नोएडा की पहली हाइड्रोलिक वाहन पार्किंग तैयार: एक सप्ताह में कंपनी करेगी हैंडओवर, एक साथ 400 गाड़ियां खड़ी हो सकेंगी
नोएडा। शहर में यातायात जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए नोएडा प्राधिकरण की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा है कि सड़क पर वाहनों की पार्किंग को रोका जाए। यदि सरफेस के रूप में सड़क पर वाहन को पार्किंग कराए जाने की मजबूरी हो तो उसे व्यवस्थित ढंग से कराया जाए। इसी बीच नोएडा प्राधिकरण को पहली हाइड्रोलिक पार्किंग भी मिल गई है। इसे लीज डीड शर्त के तहत एक निजी कंपनी ने तैयार किया है। इसमें 400 वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था होगी।
आगरा और बरेली में भी शुरू होगीं हाइड्रोलिक पार्किंग
प्रदेश की यह पहली हाइड्रोलिक पार्किंग है, जिसे जल्द ही प्राधिकरण को हैंड ओवर किया जाएगा। वैसे प्रदेश के बरेली में 30 वाहनों की हाइड्रोलिक पार्किंग को मंजूरी वर्ष 2020 में मिली थी। जबकि आगरा में वर्टीकल हाइड्रोलिक वाहन पार्किंग तैयार करने का फैसला वर्ष 2021 में लिया गया। लेकिन अभी ये शुरू नहीं हो पाई हैं।
नोएडा प्राधिकरण वर्क सर्किल एक वरिष्ठ प्रबंधक डोरी लाल वर्मा ने बताया कि यह पार्किंग सेक्टर-एक गोलचक्कर के पास ही बनी है। इसको व्यावसायिक भूखंड में तैयार किया गया है। यह भूखंड नोएडा प्राधिकरण की ओर से सेवन आर होटल्स प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया था।
प्रदेश की पहली हाइड्रोलिक पार्किंग
लीज डीड शर्त के मुताबिक इसे तैयार किया गया है और इसका प्रयोग नोएडा प्राधिकरण करेगा। यह शहर ही नहीं, बल्कि यह प्रदेश की पहली हाइड्रोलिक पार्किंग है, जिसमें एक पैनल पर दो वाहन खड़े किए जा सकते हैं। एक वाहन को हाइड्रोलिक के जरिये ऊपर कर दिया जाता है, दूसरी कार उसके नीचे खड़ी हो सकती है। इस तरह से कम स्पेस में 400 वाहनों की पार्किंग को बनाया गया है। पार्किंग हैंड ओवर लेने के लिए कंपनी की ओर से लिखित पत्र जारी किया गया है। हैंड ओवर लेने से पहले हाल ही में इसका निरीक्षण उप महाप्रबंधक (सिविल) श्रीपाल भाटी ने किया।
नोएडा के सबसे बिजी मार्ग पर स्थित है पार्किंग
हाइड्रोलिक प्लेटफार्म में कुछ कमियां थीं, उनको दूर करने के लिए कहा गया। जिस स्थान पर यह पार्किंग है, वह नोएडा का सबसे व्यस्ततम मार्ग है। यहां पर सेक्टर-15 मेट्रो स्टेशन भी है। दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) इस पार्किंग को ले सकती है।
जाम से मिलेगी राहत
पार्किंग बनने से सेक्टर-15 नयाबांस, सेक्टर-एक गोलचक्कर समेत आसपास के स्थानों पर जाम की समस्या कुछ हद तक दूर होगी। क्योंकि ये सड़क नोएडा को दिल्ली से जोड़ती है। इस जगह पर मेट्रो स्टेशन के नीचे ही पार्किंग होती है। ऐसे में सर्विस लेन पर जाम लगा रहता है। नई पार्किंग आने के बाद सर्विस लेन फ्री हो जाएगी और लोगों को जाम से राहत मिलेगी।
करीब चार वर्ष से चल रहा था काम
करीब तीन-चार साल से हाइड्रोलिक पार्किंग बनाने का काम चल रहा था। अब हाइड्रोलिक वाहन पार्किंग बनाने का काम पूरा कर लिया गया है। इस बहुमंजिला वाहन पार्किंग का जिम्मा वर्क सर्किल संभालेगा। हालांकि नोएडा ट्रैफिक सेल भी इसे लेने के प्रयास में है।
शहर में संचालित भूमिगत वाहन पार्किंगपार्किंग और उसकी क्षमता
सेक्टर-5 318
सेक्टर-1 534
सेक्टर-3 565
शहर में संचालित बहुमंजिला वाहन पार्किंग और पार्किंग की क्षमता
सेक्टर-16 ए 1400
सेक्टर-38ए 7000
सेक्टर-18 2500
सेक्टर-15 400