ग्रे नोएडाजागो हिन्दुस्तान स्पेशलदिल्ली/एनसीआरयूपी स्पेशल

किसानों के शोषण के विरुद्ध किसान एकता संघ ने सदर तहसील पर किया प्रदर्शन

 

ग्रेटर नोएडा। शुक्रवार को किसान एकता संघ के कार्यकर्ता ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन सिंह प्रधान के नेतृत्व पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सदर तहसील पर किसानों को हो रहे उत्पीडन तहसील पर लेखपालो का तहसील से नदारद रहना ,किसानो का हिस्सा प्रमाण पत्र ना बनाना,भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना व आदि समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सुबह 10 बजे से ही सदर तहसील पर किसान एकता संघ के बैनर तले इकट्ठा होने शुरू हुए दोपहर 2 बजे किसानों के बीच एसीपी बृजनंदन राय उपजिला अधिकारी अंकित कुमार व तहसीलदार सदर आलोक कुमार पहुचे किसानों की समस्याओं को गम्भीरता से सुना और समस्याओं को निस्तारण करने का आश्वासन दिया एसडीएम अंकित कुमार ने भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मचारीयो के खिलाफ बैधानिक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया बाद में पुलिस प्रशाशनिक अधिकारीयों के अनुरोध पर किसानों ने अपना धरना समाप्त किया इस मौके पर देशराज नागर,गीता भाटी,रामानंद कसाना, श्री कृष्ण बैसला,पप्पू प्रधान,वनीश प्रधान,अखिलेश प्रधान,शौकत अली चेची,सतीश कनारसी,अरविंद सेक्रेटरी,सहदेव भाटी चोटी वाले, जीतन नागर,उमर प्रधान,मिथलेश भाटी, एडवोकेट रूचिका,पवन एडवोकेट,जितन नागर,पप्पे नागर,बिक्रम नागर,आशु खान,डॉ जाफर खान,अमित नागर,सुभाष भाटी,महीचंद भाटी,नीरज कसाना,दिनेश्वर दयाल,ओमबीर समसपुर,बिज्जन नागर,मेहरबान खान,सुभाष भाटी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button