अपराधयूपी स्पेशलराज्य

रिश्तों का कत्ल! पढ़ाई के लिए मां ने डांटा, गुस्साए बेटे ने सिलबट्टे से वार करके उतारा मौत के घाट

गाजीपुर : सदर कोतवाली के फतेहपुर सिकंदर फूल्लनपुर में हुई सेना के जेसीओ की पत्नी की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसी के इकलौते नाबालिग बेटे ने की थी। होमवर्क करने के लिए मां ने बेटे को पीटा था, जिससे गुस्से में यह खौफनाक कदम उठा लिया। इसका पर्दाफाश पुलिस ने शनिवार को किया। आरोपित बेटे को पुलिस ने हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।

सुबह बेड पर मिला था शव 

बिरनो क्षेत्र के डाड़ीकलां निवासी सेना के जवान सुरेंद्र सिंह की पत्नी सरिता सिंह अपने बेटे व बेटी के साथ फुल्लनपुर में बनाए गए मकान में रहती थीं। सुरेंद्र सिंह वर्तमान में उज्जैन में जेसीओ (जूनियर कमीशंड ऑफिसर) की ट्रेनिंग कर रहे हैं। गुरुवार की दोपहर सरिता सिंह का खून से सना शव बेड पर मिला था। उस समय बेटी अंशिका 12वीं प्रीबोर्ड परीक्षा देने गई थी। बेटी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की।

सीसीटीवी कैमरे से पुलिस को मिला अहम सुराग

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में जांच कर रही पुलिस ने घटनास्थल के बगल के मकान में लगे सीसी टीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई तो उसमें कोई भी बाहरी व्यक्ति आता-जाता नहीं दिखा। मौके की परिस्थितियों को भांपते हुए पुलिस ने किसी अपने के ही हत्याकांड को अंजाम देने को बिंदु पर जांच शुरू कर दी तो पूरा मामला खुल कर सामने आ गया। पता चला कि नाबालिग बेटे ने ही मां के सिर पर मसाला पीसने वाला सिल बट्टा पटककर उसकी हत्या कर दी है। उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त सि‍ल को भी बरामद कर लिया गया। कोतवाल टीबी सिंह ने बताया कि आरोपित को किशोर न्यायालय के सामने प्रस्तुत किया जाएगा।

सुबह से तीन बार की थी बेटे की पिटाई

हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए सदर कोतवाल टीबी सिंह ने बताया कि उस दिन सरिता ने अपने बेटे को होमवर्क पूरा न करने और पढ़ाई में मन न लगाने को लेकर सुबह से तीन बार पीटा था। पहली बार बेलन से मारा, फिर कुछ देर बाद झाड़ू से पीटा और तीसरी बार बेटे को वाइपर से मारा। इसके बाद मां की पिटाई से नाराज बेटा अपने कमरे में चला गया और अंदर से सिटकनी बंद कर ली। इसके बाद सरिता अपने कमरे में आकर सो गईं।

लगभग आधे घंटे बाद बेटा अपने कमरे से निकला और आंगन में रखा पत्थर का सि‍ल उठाया और मां के कमरे में आया। यहां उसने पहले सि‍ल को बिस्तर पर एक तरफ रखा और मां के चेहरे से कंबल हटाकर उसके नींद में होने की पुष्टि की। जब उसे लगा कि मां सो गई है तो सि‍ल उठाया और सीधे मां के मुंह व सिर पर दो-तीन बार प्रहार किया। इसके बाद सरिता का मुंह व सिर बुरी तरह कुचल गया और कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई।

कोतवाल ने बताया कि इसके बाद बेटे ने अपने मामा को फोन कर बताया कि किसी ने मां को मार दिया है। मामा भागे-भागे मौके पर पहुंचे तो वहां की स्थिति देखकर सन्न रह गए। फिर मामा ने फोन कर स्कूल गई भांजी को बुलाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button