नोएडा में आधी रात पार्किंग को लेकर बवाल, दुकान में तोड़फोड़, जमकर चले लात-घूसे
नोएडा। सेक्टर-39 कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर-46 स्थित गार्डेनिया ग्लोरी मार्केट में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया के विविध प्लेटफार्म पर शनिवार को प्रसारित हुआ। प्रसारित वीडियो में दोनों पक्ष मारपीट करते हुए दिख रहे हैं। वीडियो का संज्ञान लेकर कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यूजर ने कमिश्नरेट पुलिस को टैग कर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। कार पार्किंग को लेकर दोनों पक्ष के बीच मारपीट होने की बात कही जा रही है, जिसमें एक पक्ष दुकानदार जबकि दूसरा कार सवार बताया जा रहा है। मारपीट में दोनों पक्ष के कई लोग घायल हुए हैं। वीडियो 19 जनवरी की रात का बताया जा रहा है।
आरोप है कि दुकान के सामने कुछ लोगों ने कार पार्क कर दी। विरोध करने पर दुकानदार और उसके साथियों को लोहे की राड और डंडे से पीटा गया। बाद में दूसरे पक्ष ने भी मारपीट की। प्रसारित वीडियो में युवक एक दूसरे पर कुर्सी और मेज फेंकते हुए नजर आ रहे हैं। एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। दोनों पक्षों की ओर से मामले की शिकायत की गई है। घटना का कई वीडियो पुलिस के पास आया है।