लिफ्ट देकर लूटने वालों के साथ पुलिस की मुठभेड़, गोली लगने के बाद 3 शातिर बदमाश गिरफ्तार
नोएडा। अपहरण कर लोगों से उनके एटीएम से पैसे निकलवाने और नकदी लूटने वाले गिरोह के तीन शातिर बदमाश रविवार देर रात सेक्टर-39 कोतवाली पुलिस संग हुई मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गए। बदमाशों की पहचान गाजियाबाद के सोनू उर्फ सुमित, योगेंद्र उर्फ योगी और अभि उर्फ रवि के रूप में हुई है।
रविवार को एक व्यक्ति को किया था अगवा
तीनों घायल बदमाशों के कब्जे से तीन तमंचा, कारतूस और लूट के 86 हजार रुपये की नकदी सहित घटना में प्रयोग की जाने वाली कार बरामद हुई है। तीनों ने रविवार को एक व्यक्ति को अगवा किया हुआ था और उससे एक लाख रुपये की लूट भी कर चुके थे। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने अगवा हुए युवक को बदमाशों से छुड़ाया। बदमाशों ने बीते दिनों एक साफ्टवेयर इंजीनियर को अगवा कर उनके साथ करीब तीन लाख रुपये की लूट की थी।
बीते सप्ताह ही गिरोह के शातिरों ने कोतवाली क्षेत्र से एक अन्य व्यक्ति को अगवा कर 85 हजार रुपये लूटे थे। गुरुग्राम में भी बदमाशों ने हाल के महीनों में लूट की आठ वारदात की थी। नोएडा में भी बदमाश एक के बाद एक लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि तीनों ने रविवार देर रात एक युवक को अगवा किया था और उसके साथ लूट कर रहे थे। गश्ती के दौरान सेक्टर-98 के सर्विस रोड ओवर ब्रिज के पास पुलिसकर्मियों को एक संदिग्ध कार दिखी।
पहले बदमाशों ने पुलिस की टीम पर किया फायर
पुलिसकर्मियों ने उधर से गुजर रही कार को जब रोकने की कोशिश की उसमें बैठे तीन बदमाशों ने पुलिस की टीम पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में तीनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और उन्हें घायल अवस्था में दबोच लिया गया।
एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि गिरफ्त में आए बदमाश शातिर किस्म के बदमाश है, जो लोगों को लिफ्ट देने के बहाने अगवा कर लेते हैं और उनके साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देते हैं। अन्य जिलों से भी बदमाशों का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।