40 लाख की धोखाधड़ी में सुपरटेक के एमडी,वाईस प्रेजिडेंट सहित सात पर मुकदमा
नोएडा। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ निवासी एक व्यक्ति ने सुपर टेक कंपनी के कई अफसरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सुपर टेक कंपनी पर फ्लैट देने के नाम पर 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है। इस मामले में सुपरटेक बिल्डर के एमडी मोहित अरोड़ा सहित सात आरोपियों के खिलाफ फेज-3 थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। अदालत के आदेश पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है।अलीगढ़ के जयप्रकाश भारद्वाज ने अदालत में गुहार लगाई थी कि वर्ष 2018 में उनके बेटे और बहू से एक प्रॉपर्टी एजेंट सिंधुराज ने संपर्क किया था। उसने सेक्टर-74 में सुपरटेक नॉर्थ आई में स्टूडियो अपार्टमेंट में फ्लैट देने की बात कही। इसके बाद सुपरटेक बिल्डर के एमडी मोहित अरोड़ा, वाइस प्रेसिडेंट संजय अरोड़ा समेत अन्य लोगों से उनकी मुलाकात कराई। दोनों पक्ष के बीच 40 लाख रुपये में फ्लैट का सौदा तय हुआ। पीड़ित पक्ष ने बैंक से लोन लेकर 40 लाख रुपये सुपरटेक बिल्डर के खाते में जमा कर दिए। कुछ दिन बाद ही फ्लैट पर कब्जा देने की बात कही गई। आरोप है कि पैसे लेने के बाद आरोपियों ने फ्लैट नहीं दिया। जब पीड़ित ने बिल्डर से फ्लैट देने के लिए कहा तो उन्हें धमकी दी गई।पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। फिर अदालत में गुहार लगाई। अदालत के आदेश पर पुलिस ने सुपरटेक बिल्डर के सीईओ और एमडी मोहित अरोड़ा, वाइस प्रेसिडेंट संजय अरोड़ा, निशांत नयन, दीनानाथ, सिंधुराज समेत सात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
पुलिस का कहना कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।