CCTV में कैद हुआ भूत का वीडियो!, सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है वायरल, देखें VIDEO
सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक कथित भूत का CCTV फुटेज तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो अलीगढ़ के बन्नादेवी थानाक्षेत्र के न्यू राजेंद्र नगर का बताया जा रहा है. कथित भूत का ये वीडियो अब इलाके में लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि, टीवी9 भारतवर्ष इसकी पुष्टि नहीं करता है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.
UP अलीगढ़ : CCTV में कैद हुआ भूत का वीडियो, वीडियो हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल, भूत इलाके में बना हुआ है चर्चा का विषय, अलीगढ़ के बन्नादेवी थाना क्षेत्र के न्यू राजेंद्र नगर का बताया जा रहा है वायरल वीडियो।https://t.co/9qkBx39eXk pic.twitter.com/mbcFr0Kmk8
— Dinesh Kumar (@DineshKumarLive) January 24, 2023
सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर कथित भूत के वीडियो को लेकर जमकर चर्चा हो रही हैं. कुछ यूजर्स इसे एडिटेड बता रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि इस वीडियो को देखकर वे सहम गए हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि रात का वक्त है और मोहल्ले में सन्नाटा पसरा हुआ है. आप भी यही सोच रहे होंगे कि आखिर भूत कहां है? लेकिन अगले ही पल एक घर के बाहर अचानक चादर से खुद को ढकी एक महिला नजर आती है. इसी महिला को भूत बताया जा रहा है. अब अलीगढ़ के बन्नादेवी थानाक्षेत्र में यह ‘भूत’ चर्चा का विषय बना हुआ है.
लोगों की प्रतिक्रिया
वैसे, इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फुटेज एडिटेड है. क्योंकि, जैसे ही महिला की एंट्री होती है, वहां क्लिप में आपको जर्क महसूस होगा. वायरल फुटेज को लेकर कई ट्विटर यूजर्स भी कुछ इसी तरह की बातें कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, ये वीडियो एडिटेड लग रहा है. स्लो मोशन में पता चल सकता है. और अगर ये सीसीटीवी फुटेज है, तो उसमें समय और तारीख क्यों नहीं दिख रही. वहीं, दूसरे यूजर ने मजाकिया लहजे में लिखा है, भाई रात में ऐसे ट्वीट मत किया करो, डर लग जाता है. एक अन्य यूजर ने लिखा है, लगता है कोई फिरकी ले रहा है. एक और यूजर का कहना है, मैंने इससे घटिया एडिटिंग नहीं देखी थी.