जालौन में तमंचे के बल पर युवती से गैंगरेप: 3 सगे भाइयों ने घर में बंधक बनाकर की दरिंदगी, मुकदमा दर्ज
उत्तर प्रदेश के जालौन में युवती से गैंगरेप की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जहां तीन सगे भाइयों ने तमंचे के दम पर पड़ोस में रहने वाली एक युवती के साथ घर में घुसकर 2 दिनों तक दरिंदगी की वारदात को अंजाम दिया. युवकों द्वारा इस घटना को तब अंजाम दिया गया, जब युवती घर पर अकेली थी और उसके भाई परिजन रिश्तेदारी में गए हुए थे. युवती ने इस घटना की जानकारी परिजनों को वापिस आने पर दी, जिन्होंने आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत की, जिस पर पुलिस ने जांच करने के बाद इस वारदात को अंजाम देने वाले तीनों सगे भाइयों के खिलाफ मामला पंजीकृत करते हुए पीड़िता का मेडिकल करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास शुरू कर दिया.
गैंगरेप की सनसनी खेज वारदात जालौन जिले के कुठौंद थाना क्षेत्र के एक गांव की है. यहां 20 दिसंबर 2022 को कुठौंद थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक युवती घर पर अकेली थी. तभी उसी के गांव के रहने वाले तीन सगे भाई प्रवीण उर्फ सौरभ, मंगल और प्रदीप पुत्रगण तुलाराम ने मिलकर युवती के घर में घुसकर तमंचे के बल पर उसके साथ 2 दिन तक रेप की वारदात को अंजाम दिया. इस घटना के बारे में पीड़िता ने घर आने पर अपने भाइयों को बताया.
पीड़िता के भाइयों के साथ की मारपीट
वहीं जब मामले की शिकायत करने पीड़िता और उसके भाई जाने लगे तो रेप करने वाले आरोपियों ने समझौते का दबाव बनाने के लिए पीड़िता के भाइयों पर दबाव डाला, मगर भाइयों ने पुलिस से शिकायत की बात कही तो तीनों भाइयों ने घर में घुसकर मारपीट और फसल को काट लेने के साथ ही जान से मारने की धमकी दी.
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया मामला
पीड़िता ने अपने भाइयों के साथ कुठौंद थाने में शिकायती पत्र देते हुए, बताया कि इस वारदात को अंजाम आरोपियों ने 20 दिसंबर 2022 को दिया था. पुलिस ने शिकायती पत्र का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच की, साथ ही पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा, मामले की जांच और मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद कुठौंद थाना पुलिस ने तीनों सगे भाई प्रवीण, मंगल तथा प्रदीप के खिलाफ आईपीसी की धारा 457, 342, 376, 328, 506 में मामला पंजीकृत कर लिया, साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास शुरू कर दिया है.
इस मामले में जालौन के अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने बताया कि यह मामला लगभग एक महीना पुराना है, जिसमें पीड़िता ने शिकायत दी थी, जिसकी गहनता से जांच की गई, जिसके आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है, साथ ही इस घटना को कारित करने वाले आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर ली जायेगी.