14 लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा था यह ट्रेनी दरोगा पकड़ा गया और अब गई नौकरी
ग्रेटर नोएडा संवाददाता।
भ्रष्टाचार निरोधक टीम ने गौतम बुध नगर के एक प्रशिक्षु दरोगा को ₹4 लाख घूस लेते हुए दबोचा है। पुलिस कमिश्नर ने दरोगा को बर्खास्त कर दिया है। यह दरोगा चोरी के एक केस में सी रिटायर्ड नेवी कमांडर राजीव सरदाना का नाम निकालने के लिए 14 लाख की रुपए रिश्वत मांग रहा था। ईकोटेक प्रथम थाना क्षेत्र में एक माल में वर्ष 2019 में चोरी हुई थी। इस चोरी में दर्ज हुए मुकदमे में सेवानिवृत्त नेवी कमांडर राजीव सरदाना पर शक जताया गया था प्रशिक्षु दरोगा गुलाब सिंह इस मामले की जांच कर रहा था। दरोगा 2019 बैच का है। वह गौतम बुध नगर कमिश्नरी के थाना ईकोटेक्ट प्रथम में तैनात था और यहां गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के कैंपस में रह रहा था। एंटी करप्शन की टीम ने उसके आवास की भी तलाशी ली है अन्य लोगों की संलिप्तता के मामले में भी जांच की जा रही है प्रशिक्षु दरोगा गुलाब सिंह को शुक्रवार को ₹4 लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने उसको बर्खास्त कर उसके खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी गई है।