इनामी बदमाश की मुठभेड़ फर्जी ? मामले की जांच शुरू मचा हड़कंप
ग्रेटर नोएडा ।डॉ. सतीश शर्मा जाफराबादी
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे के समीप गुरुवार को हुई पुलिस मुठभेड़ पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। पुलिस ने मुठभेड़ में जिस बदमाश को गोली मारकर गिरफ्तार करने का दावा किया है उस बदमाश को पुलिस द्वारा दिल्ली स्थित उसके घर से उठाने का आरोप है। बदमाश के परिजनों ने पुलिस की इस मुठभेड़ को फर्जी बताया है। पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गुरुवार को करौली अंडरपास के समीप से रबूपुरा पुलिस ने त्रिलोकपुरी दिल्ली निवासी ₹25000 के इनामी बदमाश शाहरुख को एक मुठभेड़ में गिरफ्तार करने का दावा किया था। शाहरुख के परिजनों का कहना है कि पुलिस ने उसे दिल्ली स्थित उसके घर से उठाया था। परिजनों के पास शाहरुख को हिरासत में लिए जाने की वीडियो है। पुलिस मुठभेड़ में पुलिस कर्मी जो कपड़े पहने हुए हैं शाहरुख को हिरासत में लेते समय भी पुलिसकर्मी वही कपड़े पहने हुए दिख रहे हैं। ग्रेटर नोएडा के डीसीपी ने शिकायत मिलने पर मामले की जांच शुरू कर दी है। उधर इस मामले की जांच शुरू हो जाने से मुठभेड़ में शामिल पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया है मुठभेड़ में शामिल पुलिसकर्मी अपने बचाव की जुगत भिड़ा रहे हैं।