स्कूटी-कार में टक्कर, बचाने पहुंची भीड़ को पीछे से आ रहे ट्रक ने कुचला; 5 की मौत
लखीमपुर: सदर कोतवाली के पनगी खुर्द गांव के पास शनिवार देर शाम अनियंत्रित ट्रक ने भीड़ को रौंद दिया। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। गांव के पास एक हादसा होने के बाद लोगों की भीड़ जमा थी तभी ये भीषण दुर्घटना हो गई।
शनिवार देर शाम पीलीभीत -बस्ती स्थित पनगी खुर्द गांव के पास एक स्कूटी और कार की टक्कर हो गई थी, जिसके बाद गांव के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। इसी बीच धौरहरा की ओर से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने भीड़ को रौंद दिया। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और ट्रक चालक वाहन समेत वहां से भाग गया।
सूचना पाकर सदर कोतवाली पुलिस के साथ ही सीओ सिटी संदीप सिंह मौके पर पहुंच गए और हादसे में घायल हुए लोगाें को जिला अस्पताल पहुंचाया। कुछ देर में एसपी गणेश प्रसाद साहा भी मौके पर पहुंच गए और राहत कार्य तेज कराया। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
पांच लोगों की मृत्यु
रिजवान पुत्र जलीस (18 वर्ष), पारस (65 वर्ष), करन पुत्र दीवान कुमार (14 वर्ष) निवासीगण ग्राम पनगी खुर्द कोतवाली सदर, करुणेश पुत्र रामनरेश (31 वर्ष) निवासी तीरथपुर ककरहा कोतवाली सदर एवं एक अज्ञात व्यक्ति को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
ये हुए घायल
हादसे में मोइन खां पुत्र शेर अली, रोहित पुत्र जंगबहादुर, अर्चना वर्मा पुत्री करुणेश और जगतपाल पुत्र जंगबहादुर समेत छह लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।