नोएडा में एसडीएम के खिलाफ लेखपालों ने शुरू की हड़ताल
ग्रेटर नोएडा। डॉ सतीश शर्मा जाफराबादी ।।नोएडा की सदर तहसील के एसडीम द्वारा एक लेखपाल को निलंबित किए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। जिले का लेखपाल संघ एसडीएम के खिलाफ खड़ा हो गया है। लेखपाल संगठन ने हड़ताल शुरू कर दी है और चेतावनी दी है जब तक निलंबित लेखपाल का निलंबन वापस नहीं लिया जाएगा तब तक हड़ताल जारी रहेगी। लेखपाल की हड़ताल से प्रशासनिक अधिकारियों में भी हड़कंप मच गया है। लेखपाल संघ की शनिवार को सदर तहसील में एक बैठक हुई। इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि जब तक लेखपाल का निलंबन वापस नहीं होगा, अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा। लेखपाल संघ में इस संबंध में जल्द ही डीएम से मुलाकात करने को लेकर भी रणनीति बनाई। यूपी लेखपाल संघ की शाखा तहसील सदर के अध्यक्ष बृजेश कुमार विकल ने बताया कि एसडीएम अंकित कुमार द्वारा भेदभाव पूर्ण व्यवहार करते हुए लेखपालों के खिलाफ उत्पीड़न किया जा रहा है। इसी के चलते लेखपाल द्वारका प्रसाद शर्मा को निलंबित किया गया है। लेखपाल संघ की बैठक में निर्णय लिया गया कि जब तक निलंबित लेखपाल की वापसी नहीं की जाती तहसील में लेखपाल हड़ताल पर रहेंगे। इसके अलावा जल्द ही डीएम से मुलाकात कर आंदोलन की आगे की रणनीति बनाई जाएगी