अपराधयूपी स्पेशलराज्य

Batla House Encounter Case में सजा काट रहे आतंकी शहजाद की मौत, इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा पर चलाई थी गोली

साल 2008 के राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बाटला हाउस एनकाउंटर कांड के आतंकी शहजाद की मौत हो गई है. बाटला हाउस एनकाउंटर में इंस्पेक्टर चंद्रमोहन शर्मा को गोली मारने वाले इस आतंकी के गॉल ब्लेडर में पथरी थी. इसकी वजह से वह करीब डेढ़ महीने से दर्द से काफी परेशान था. 2010 में इस आतंकी ने गिरफ्तार किया, तब से यह तिहाड़ जेल में बंद था.जेल प्रबंधन ने कई अस्पतालों में उसका इलाज कराया, लेकिन कोई राहत नहीं मिली. आखिरकार शनिवार की रात उसने दर्द से तड़प कर दम तोड़ दिया. शहजाद उर्फ पप्पू नामक इस आतंकी के खिलाफ कई अलग अलग थानों में दर्जन भर अपराधिक मामले दर्ज थे.

तिहाड़ जेल प्रबंधन के मुताबिक बाटला हाउस एनकाउंटर में गिरफ्तार आतंकी शहजाद साल 2010 से बंद था. इधर कुछ दिनों से उसके गॉल ब्लेडर में पथरी हो गई थी. इसकी वजह से वह असह्य पीड़ा से गुजार रहा था. इस बीमारी के इलाज के लिए अलग अलग अस्पतालों में दिखाया गया. शनिवार को ही उसे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.अधिकारियों ने बताया कि वह डेढ़ महीने से बीमार था. पहले उसे जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन सुधार नहीं होने पर उसे एम्स लाया गया, जहां उसकी हालत और खराब हो गई और थोड़ी ही देर बाद उसकी मौत हो गई.

आजमगढ़ का रहने वाला था आतंकी

जेल अधिकारियों के मुताबिक आतंकी शहजाद मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले का रहने वाला था. उसका पैत्रिक गांव आजमगढ़ में खालिसपुर गांव है. इंडियन मुजाहिदीन से जुड़े इस आतंकी को साल 2013 में सजा हुई थी. वहीं इसके 2 अन्य साथियों आतिफ आमीन और मोहम्मद साजिद को उसी एनकाउंटर में पुलिस ने मार गिराया था.

13 साल से बैरक आठ में बंद था आतंकी

जेल अधिकारियों के मुताबिक इस खूंखार आतंकी को छह फरवरी 2010 को तिहाड़ जेल लाया गया था. यहां उसे बैरक नंबर आठ और नौ में रखा गया था. हालांकि उसकी बीमारी को देखते हुए पिछले साल सात जुलाई 2022 को उसे मंडोली जेल की बैरक नंबर 15 में स्थानांतरित कर दिया गया था. यह कुख्यात आतंकी इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) का सदस्य था. इस आतंकी पर 2008 में हुए बाटला हाउस एनकाउंटर के दौरान इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा की हत्या का आरोप है. आरोप है कि इस हमले में एक हवलदार की भी मौत हुई थी.

उम्र कैद की हुई थी सजा

बाटला हाउस एनकाउंटर मामले में गिरफ्तारी के बाद आतंकी शहजाद(33) को अदालत ने उम्र कैद की सजा सुनाई थी. शहजाद के खिलाफ जामिया नगर थाने की पुलिस ने केस दर्ज किया था. मामले की सुनवाई में इसने अपने बचाव के काफी प्रयास किए, लेकिन पुलिस ने कोर्ट में पुख्ता सबूत किए, जिसके दम पर इस आतंकी को उम्रकैद की सजा हुई. इसके खिलाफ जामिया नगर ही नहीं, कनॉट प्लेस, तिलक मार्ग, ग्रेटर कैलाश में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. इसके अलावा इस आतंकी ने बेंगलुरु में भी इसने आतंकी वारदातों को अंजाम दिया था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button