अपराधग्रे नोएडाजागो हिन्दुस्तान स्पेशलदिल्ली/एनसीआरनोएडा

सुंदर भाटी पर गोलियां बरसाने वाला 1 लाख का इनामी मनोज भाटी मारा गया

नोएडा। दिल्ली एनसीआर में आतंक का पर्याय बन चुके सुंदर भाटी पर गोलियां बरसाने वाले और कई जगह घटनाओं को वारदात अंजाम देने वाल दुजाना गैंग के एक लाख के इनामी बदमाश मनोज भाटी को पुलिस ने एक मुठभेड़ में मार गिराया। ग्रेटर नोएडा की दादरी के नंगला नैनसुख गांव का इनामी बदमाश मनोज भाटी उर्फ राहुल हापुड़ में हुई मुठभेड़ में मारा गया। मनोज ने साहिबाबाद में सुंदर भाटी पर अंधाधुंध गोलियां बरसाई थीं और वह करीब दस साल पहले सपा नेता चमन भाटी हत्याकांड में भी शामिल था। मनोज अनिल दुजाना और रणदीप भाटी गैंग से जुड़ा था। हापुड़ में 16 अगस्त 2022 को कचहरी के गेट पर हुए लखन हत्याकांड में वह आरोपी था। इसमें उस पर एक लाख का इनाम घोषित था। शनिवार को मनोज को हापुड़ पुलिस ने हरियाणा के रेवाड़ी से गिरफ्तार किया था।  जब पुलिस उसकी निशानदेही पर हथियार बरामद करने के लिए ले जा रही थी तो उसने पुलिस कर्मियों की ही पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास किया। जहां पर हुई मुठभेड़ में वह मारा गया। मनोज भाटी पर करीब 35 मुकदमें दर्ज थे, जिनमें 25 मुकदमें गौतमबुद्धनगर जिले के ही हैं। यहां पर सबसे अधिक 17 मुकदमें उसके खिलाफ दादरी में दर्ज हुए थे। जबकि तीन मुकदमे जारचा थाने में, चार सूरजपुर में, एक बिसरख, दो मुकदमे हापुड़ कोतवाली में, एक साहिबाबाद थाने में, एक गाजियाबाद मुरादनगर तथा दो मुकदमे हरियाणा के फरीदाबाद थाने में दर्ज हैं।साहिबाबाद में18 नवंबर 2011 को सुंदर भाटी की भांजी की शादी थी। समारोह में भाटी अपने गैंग के सदस्यों के साथ शामिल हुआ था। इसी दौरान कुछ लोगों ने अत्याधुनिक हथियारों से उस पर हमला कर दिया था। हमले के दौरान शौकीन, नवीन, धनवीर और जबर सिंह की गोली लगने से मौत हो गई थी। लेकिन सुंदर भाटी बचकर भाग निकला था। इस मामले की रिपोर्ट सुंदर भाटी के रिश्तेदार रणजीत ने अमित कसाना, राजेश, हरिया उर्फ हरेन्द्र, विक्रम धामा, आजाद बंसल, सतीश पहलवान, मनोज, उमेश शर्मा और अनिल को नामजद कराते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button