गैस गीजर में रिसाव, बाथरूम में दम घुटने से दुल्हन की मौत, डोली उठने के 24 घंटे बाद उठी अर्थी
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में नई नवेली दुल्हन के साथ दर्दनाक हादसा हुआ. मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति बिहार में 26 जनवरी को शादी होकर दुल्हन आई थी. उसी घर में 24 घंटे के अंदर दुल्हन की मौत हो गई. दुल्हन को मंडप से विदा कराकर सजी-धजी गाड़ी में लाया गया था. तब किसी ने क्या सोचा होगा कि उसी गाड़ी में 24 घंटे के अंदर उस दुल्हन की अर्थी उठेगी. ससुराल आने के बाद घर में कार्यक्रम था. जब दुल्हन कार्यक्रम के तैयार होने के लिए नहाने गई तो बाथरूम में गैस गीजर लगा था. जिसमें रिसाव हो गया और दुल्हन की मौत हो गई.
दरअसल, मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति बिहार के गोल मार्केट निवासी पारस की शादी गाजियाबाद की रहने वाली वैशाली से हुई थी. गुरुवार को दोनों की शादी हुई और शुक्रवार को दुल्हन विदा होकर घर पर आई थी. शनिवार को घर में भजन संध्या का कार्यक्रम रखा गया था. इस कार्यक्रम के लिए तैयार होने के लिए जब दुल्हन बाथरूम में गई तो वहां पर गैस गीजर से दम घुटने से दुल्हन की मौत हो गई.
दरवाजा तोड़कर बेसुध हालत में निकाला गया बाहर
परिवार वालों ने बताया कि पूजा करने के लिए घर की महिलाएं दुल्हन वैशाली का इंतजार कर रही थीं, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी जब बाथरूम से बाहर नहीं आई तो दरवाजा खटखटाया गया. जब कोई जवाब नहीं मिला तो दरवाजा तोड़ना पड़ा. साथ ही परिवार वालों ने बताया कि जब बाथरूम का दरवाजा तोड़ा गया तो वैशाली एक कोने में बेसुध होकर बैठी हुई थी. आनन-फानन में उसे गाड़ी में ले जाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इसके पहले कभी नहीं हुआ गीजर की गैस का रिसाव
परिवार वालों ने कहा कि इसके पहले गैस गीजर में कभी इस तरीके की परेशानी नहीं आई थी और ना ही का कभी गैस का रिसाव हुआ था. प्रथम दृश्य मौत का कारण गैस का रिसाव ही बताया जा रहा है. इस हादसे के बाद जिस घर में शादी की खुशियों की शहनाइयां बज रही थीं. उस घर में मातम का माहौल हो गया. एक दम से सभी लोग गम में डूब गए.
बता दें कि गैस गीजर में से कार्बन मोनोऑक्साइड गैस निकलती है, जिससे बाथरूम में ऑक्सीजन का लेवल कम हो जाता है. इंसान का दम घुटना शुरू हो जाता है. यदि बाथरूम में वेंटिलेशन नहीं होता तो दम घुटने के मौके बढ़ सकते हैं.