15 साल पुराने वाहन सड़कों से हटेंगे यूपी में रोडवेज का किराया बढ़ा
दिल्ली/लखनऊ। यूपी रोडवेज की बसों में यात्रा करने वालों के लिए बुरी खबर है। यूपी रोडवेज की बसों का किराया बढ़ा दिया गया है। राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) ने परिवहन निगम के किराया बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।रोडवेज ने 25 पैसे प्रति किलोमीटर किराया बढ़ाने का प्रस्ताव दिया था। अब 100 किलोमीटर का सफर करने पर 25 रुपये ज्यादा देना होगा। किराये में वृद्धि शासन की अधिसूचना के बाद लागू होगी।
15 वर्ष पुराने वाहन सड़कों से हटेंगे
नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि पंद्रह साल से पुराने नौ लाख से अधिक सरकारी वाहनों को एक अप्रैल, 2023 के बाद सड़क पर चलाने से प्रतिबंधित कर दिया गया है। इन वाहनों को कबाड़ में तब्दील किया जाएगा।ये वाहन केंद्र, राज्य सरकारों, परिवहन निगमों और सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों में तैनात हैं। इनकी जगह नए वाहनों की व्यवस्था होगी। पहले सरकारी वाहनों को छूट देने की योजना थी। उद्योग मंडल फिक्की के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि सरकार एथनॉल, मेथनॉल, बायो-सीएनजी, बायो-एलएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को सुविधाजनक बनाने के लिए कई कदम उठा रही है।