दबंगों ने AMU में छात्र को पीटा, मुंह में तमंचा डालकर FIR वापस लेने की दी धमकी
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में हिंदू छात्र को हॉस्टल में घुसकर हॉकी से पीटने और मुंह में तमंचा डालकर धमकी देने का मामला सामने आया है. मामला विश्वविद्यालय के नदीम तारीन हॉस्टल का है. बताया जा रहा है कि हिंदू छात्र के मुंह में जबरन तमंचा डालकर उसके साथ हॉकी और डंडों से मारपीट की गई. फिलहाल घायल अवस्था में छात्र को अलीगढ़ के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है.
जानकारी के मुताबकि, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में एमटेक प्रथम वर्ष के छात्र साहिल कुमार के साथ देर रात नदीम तारीन हॉस्टल के कमरा नंबर-120 में जबरन घुसकर दबंगों ने मारपीट. साहिल को पहले हॉकी, डंडे और लात-घूंसों से बुरी तरह मारा-पीटा गया. इसके बाद उसके मुंह में जबरन तमंचा डालकर धमकी दी. बताया जा रहा है कि छात्र अपने कमरे के अंदर मोबाइल पर लेक्चर देख रहा था, तभी अचानक उसे गेट खटखटाने की आवाज सुनाई दी.
जबरन रूम में घुस आए दबंग
जब उसने गेट खोला तो गेट पर 8 से 10 लड़के खड़े हुए थे, जो जबरन कमरे के अंदर घुस आए और साहिल कुमार के साथ गाली-गलौज करते हुए हॉकी और डंडों से मारपीट करने लगे. काफी देर तक साहिल के साथ मारपीट की गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही अन्य छात्र मौके पर पहुंचे और घायल साहिल को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
पहले भी छात्र के ऊपर हुआ था हमला
बताया जा रहा है कि साहिल के ऊपर पूर्व में भी हमला किया गया था, जिसमें कई छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज था. उसी मुकदमे को खत्म कराने का दबाव बनाने के लिए छात्रों ने साहिल के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है. साहिल की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. घायल साहिल कुमार का आरोप है कि दबंगों ने कमरे के बाहर कई राउंड फायरिंग भी की है.
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने जानकारी देते हुए बताया कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में साहिल बघेल के साथ हुई घटना के बाद पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. जांच में जो भी निकल कर आएगा, उसी आधार पर अग्रिम विवेचना की जाएगी.