जेवर एयरपोर्ट तीसरे और चौथे चरण के लिए जमीन लेने की तैयारी
ग्रेटर नोएडा। डॉक्टर सतीश शर्मा जाफराबादी
जेवर एयरपोर्ट के तीसरे और चौथे चरण की जमीन अधिग्रहण की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए प्रस्ताव बनाने का काम किया जा रहा है। दो चरणों में 12 गांव की 2053 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित की जानी है। इस संबंध में भू अर्जन प्रस्ताव जिला प्रशासन को जल्दी ही भेजा जाएगा। जेवर एयरपोर्ट की पूरी परियोजना चार चरणों में पूरी होगी। 1334 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण करके निर्माण शुरू हो गया है। जिला प्रशासन दूसरे चरण के लिए 1365 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण कर रहा है। प्रदेश सरकार तीसरे और चौथे चरण की जमीन अधिग्रहण के लिए मंजूरी पहले दे चुकी है। तीसरे चरण में 1318 हेक्टेयर और चौथे चरण में 735 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण होना है। इसके लिए 12 गांव की जमीन ली जाएगी। अब तीसरे और चौथे चरण की तैयारी तेज हो गई है।इसका प्रस्ताव बनाया जाने लगा है।
इन गांव की जाएगी जमीन
तीसरे और चौथे चरण में किशोरपुर बनवारीपुर शिवराज नामनेर साबुता जाफराबाद खाजपुर नीमका मॉडल पुर देवरा गुगरा गांव की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा तीसरे और चौथे चरण में किशोरपुर, रामनेर, बनवारीपुर गांव विस्थापित होंगे वही सिवारा और खाजपुर का आंशिक भाग विस्थापित होगा।