ग्रे नोएडाजागो हिन्दुस्तान स्पेशलदिल्ली/एनसीआरनई दिल्लीनोएडायमुना प्राधिकरणयूपी स्पेशल

यमुना सिटी में सैकड़ों कंपनियों ने रुचि दिखाई 71करेंगी निवेश

ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण उत्तर प्रदेश ग्लोबल इनवेस्टर समिट में लक्ष्य से भी 20% निवेश होने जा रहा है। प्राधिकरण क्षेत्र में इन्वेस्ट करने के लिए सैकड़ों कंपनियां आगे आ रही हैं 71 कंपनियों ने निवेश करने में रुचि दिखाई है। प्राधिकरण ने 71 कंपनी के साथ 1,01,385 करोड़ के निवेश का एमओयू किया है। लखनऊ में 10 से 12 फरवरी तक उत्तर प्रदेश ग्लोबल इनवेस्टर समिट है। इसके लिए यीडा को 80 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव लाने का लक्ष्य दिया गया था। यीडा ने 1,01,385 करोड़ रुपये के निवेश का एमओयू किया है। जो लक्ष्य से 20 प्रतिशत अधिक है। अधिकारियों का कहना है कि समिट से पहले यह आंकड़ा और बढ़ेगा। छह हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्रक्रिया में हैं। उन पर जल्द फैसला ले लिया जाएगा।

इन कंपनियों ने एमओयू किया है साइन

मेडिको इलेक्ट्रोस ने 510 करोड़, जयपुरिया 1500 करोड़, एसएसजी फर्निसिंग सेल्यूशन ने 610 करोड़, जेबीएम ने 1000 करोड़, 2 बीई एजुकेट ने 14730 करोड़, एर्डोनिंग पॉली फाइबर ने 1500 करोड़ और एयान शिपिंग ने एक हजार करोड़ रुपये का निवेश किया है। प्रेते पोर्टो फैशन ने 530 करोड़, यासिका ने 205 करोड़, क्यू लाइन बायोटेक ने 600 करोड़, रतन मेडिकोज ने 1000 करोड़ रुपये, आईटी कंपनी अंतरिक्ष इंडिया ने 500 करोड़, पेयरो स्फेयर इंडिया ने 1500 करोड़, पेस्पिको ने 1500 करोड़, फन जू ने 500 करोड़, डीपीएसजी ने 450 करोड़ और निशिकेन क्वालिटी इवैल्युवेशन सेंटर 10 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव पर एमओयू किया है। निवेश सेल के प्रभारी शैलेंद्र ने बताया कि निवेश का आंकड़ा अभी और बढ़ेगा। इसकी प्रक्रिया चल रही है। एमओयू करने वालों में अमेरिका, डेनमार्क, स्वीडन, यूके की कंपनी भी शामिल हैं। इन्होंने जमीन आवंटन के बाद औद्योगिक इकाई लगाने की बात कही है। 

निवेश को लेकर एमओयू करने वाली कंपनियों ने मेडिकल डिवाइस पार्क, लॉजिस्टिक पार्क में रुचि दिखाई है। ऑटो मोबाइल क्षेत्र की कंपनियां भी आई हैं। करार करने वाली कंपनी जेबीएम कंपनी यहां पर बस, ऑटो आदि बनाएगी। 2 बीई एजुकेट कंपनी इलेक्ट्रिक टू, थ्री और फोर व्हीलर वाहन बनाएगी। निशिकेन क्वालिटी इवेल्युवेशन सेंटर टेक्निकल टेक्सटाइल कंपनी है। यरो स्फेयर इंडिया कंपनी खून जमा देने वाली डिवाइस बनाती है। एयान शिपिंग कंपनी लॉजिस्टिक में निवेश करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button