अपराधदिल्ली/एनसीआरनोएडा

नोएडा में बोटेनिकल गार्डन के पास Uber बाइक सवार युवती से लूट का प्रयास, विरोध करने पर बदमाशों ने दिया धक्का

गौतमबुद्धनगर के नोएडा में अमेरिकन कंपनी की महिला प्रोजेक्ट मैनेजर ने लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने तेज रफ्तार बाईक पर छीना झपटी मे टक्कर मार दिया जिससे वह गम्भीर रुप से घायल हो गई और सदमे पहुच गई।पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही कर जॉचपड़त कर रही है।

विस्तार:

दिल्ली से गौतमबुद्धनगर के नोएडा आई युवती से बाइक सवार बदमाशों ने नोएडा के बोटैनिकल गार्डेन मैट्रो स्टेशन के पास लूट करने का प्रयास किया लेकिन जब वारदात में सफल नहीं हो पाए तो लड़की को चलती बाइक से टक्कर मारकर भाग निकले। इस घटना में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई है। युवती का इलाज नोएडा के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। इस घटना में पीड़िता इतनी बुरी तरीके से घायल हुई है कि उसके पूरे चेहरे का हाल बिगड़ गया है। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है और बाइक सवार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

घायल पीडिता अमेरिकन कंपनी की प्रोजेक्ट मैनेजर।

मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता नोएडा के सेक्टर-70 में स्थित एक हाउसिंग सोसाइटी में रहती हैं। वह एक अमेरिका की कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर काम करती हैं। शुक्रवार की शाम को वह करीब 4:30 बजे दिल्ली के लाजपत नगर से नोएडा के लिए रवाना हुई थी। उन्होंने ऑनलाइन एप उबर बाइक के माध्यम से वाहन की बुकिंग की थी।

बोटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास कुछ बदमाशों ने युवती का पीछा करना शुरू कर दिया। बदमाशों ने पहले लड़की के हाथ में से हैंडबैग छीनने का प्रयास किया, लेकिन पहली बार में बदमाश सफल नहीं हो पाए। पीड़िता ने यह बात उबर बाइक चालक को बताई, जिसके बाद बाइक चालक ने मोटरसाइकिल की स्पीड तेज कर दी। उसके बावजूद भी बाइक सवार बदमाशों ने लड़की का पीछा नहीं छोड़ा और दूसरी बार में जब बैग छीनने का प्रयास किया तो लड़की ने विरोध किया। इस पर बाइक सवार बदमाशों ने पीड़िता के साथ बाइक पर ही धक्का-मुक्की करनी शुरू कर दी। इस घटना में चलती बाइक से लड़की नीचे सड़क पर गिर गई और उसको गंभीर भी चोट आई है।

राहगीरों ने घायल युवती युवक को पहुचाया अस्पताल।

निजी अस्पताल में पीड़िता का इलाज चल रहा है। अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि फुटपाथ से टकराने के कारण लड़की के सिर, चेहरे और नाक में गंभीर चोट आई हैं। सड़क पर चलने वाले कुछ लोगों ने पीड़िता को इलाज के लिए न अस्पताल में एडमिट करवाया। जहां पर आज शनिवार को उसकी प्लास्टिक सर्जरी होगी।

◆ नोएडा के एसीपी रजनीश वर्मा का कहना है कि पीड़िता और उसके भाई की शिकायत के आधार पर प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कर घटना की जॉचपड़ताल की जा रही है पुलिस बदमाशो की तलाश मे आस पास सीसीटीवी फुटेज देख रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button