इंदिरापुरम के फर्नीचर गोदाम में भीषण आग लगने से सामान जलकर हुआ राख
गाजियाबाद: गाजियाबाद में सोमवार सुबह लकड़ी के गोदाम में भयंकर आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि इसने दूसरे गोदाम को भी चपेट में लेना शुरू कर दिया. सूचना मिलने पर मौके पर फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया गया कि गोदाम के बाहरी हिस्से में प्राइवेट सुरक्षाकर्मी मौजूद था, जिसने भागकर अपनी जान बचाई.
दरअसल मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना इलाके के शक्ति खंड 3 का है. सोमवार को यहां लोगों ने लकड़ी के गोदाम से आग की लपटें निकलते हुए देखीं, जिसके बाद दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई. इसके बाद फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली. इस बारे में चीफ फायर ऑफिसर राहुल कुमार ने बताया कि, आग पर काबू पा लिया है और कोई जनहानि नहीं हुई है. हालांकि गोदाम में रखा लकड़ी का काफी सामान जल गया है. उन्होंने बताया कि, यहां पर फर्नीचर बनाकर उसे होलसेल मार्केट में भेजा जाता है.
बताया जा रहा है कि जिस समय आग लगी, उस वक्त एक प्राइवेट सुरक्षाकर्मी वहां पर मौजूद था. उसने भागकर अपनी जान बचाई. हालांकि वह बाहरी हिस्से में बैठा हुआ था. अगर आग भड़क जाती तो आसपास के गोदाम भी लकड़ी के गोदाम है उनमें भी आग लग सकती थी, जिससे भयंकर हादसा हो सकता था. फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. बंद गोदाम में आग कैसे लगी यह जांच का विषय है. आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी. साथ ही पता लगाया जा रहा है कि गोदाम में आग बुझाने के लिए गोदाम में सभी इंतजाम मौजूद थे या नहीं.