दादरी दुर्घटना के जिम्मेदार चालक को नौकरी से निकाला ओवरटेक के कारण हुआ था हादसा कंपनी कर्मियों ने किया प्रदर्शन
ग्रेटर नोएडा/डॉ सतीश शर्मा जाफराबादी
दादरी में विश्नोली गांव के समीप रोडवेज बस हादसा बस ड्राइवर की लापरवाही के कारण हुआ था। ड्राइवर ओवर स्पीड से बस को चला रहा था। ट्रक से ओवरटेक करने के चलते 4 लोगों की जान चली गई। मृतक तकेश्वर, मोहरी, सतीश और गोपाल पास की कंपनी में काम करते थे अपने साथियों के साथ आधी रात को कंपनी से वापस लौट रहे थे। अचानक तेज गति से फर्राटा दौड़ रही बस के चालक ने 7 कंपनी कर्मियों को रौंद दिया था। इस घटना के बाद कंपनी कर्मियों ने हाईवे पर जमकर हंगामा किया। काफी देर तक यातायात प्रभावित रहा। कंपनी कर्मी मृतकों के परिजनों को आर्थिक मुआवज देने की मांग कर रहे थे। इस घटना के जिम्मेदार चालक देवराज को यूपी रोडवेज ने नौकरी से निकाल दिया है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों को 2-2 लाख और घायलों को ₹50000 देने की घोषणा की है। नोएडा के एडीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि हादसा तेज गति और ट्रक को ओवरटेक करने के कारण हुआ। लगभग 100 की स्पीड से चालक गाड़ी को चला रहा था। इस घटना के बाद मृतकों के शवों का पंचनामा भर परिजनों को सौंप दिया गया। कंपनी और मृतकों के परिजनों के यहां शोक की लहर व्याप्त है।