अपराधयूपी स्पेशलराज्य

‘यूपी में का बा’ गाने वाली नेहा सिंह राठौर को पुलिस ने द‍िया नोटिस

लखनऊ: यूपी में का बा सीजन-2 लोकगायन से भाजपा सरकार को आईना दिखाने वाली लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को योगी की पुलिस ने नोटिस भेजा है। जिसे मंगलवार को नेहा ने रिसीव भी किया है। दरअसल, यूपी में का बा गीत के जरिए सोशल मीडिया पर धूम मचाने वाली नेहा सिंह राठौर ने भोजपुरी अंदाज में कानपुर देहात में हुए अग्निकांड पर गीत पेश किया है। यूपी में का बा सीजन 2 नाम से लांच किए इस गाने में उन्होंने डीएम से लेकर जिला प्रशासन पर सवाल खड़े किए हैं। साथ ही, योगी सरकार और बुलडोजर पर भी जमकर निशाना साधा है।

बता दें कि वायरल वीडियो में नेहा गाती दिख रही हैं कि, बाबा के दरबार बा ढहत घर बार बा, माई बेटी का आग मा झोंकत यूपी सरकार बा…। का बा, यूपी में का बा, बाबा के डीएम तो बड़ी रंगबाज बा, कानपुर देहात में ले आइल राम राज बा, बुलडोजर से रौंदत दीक्षित के घर वार बा, यही बुलडोजरवा पे बाबा के नाज बा, यूपी में का बा, यूपी में का बा…। कलक्टर ठुमकेबाज बा, सटकल ओकर मिजाज बा, अधिकारी भइले बेलगाम मनमानी के रिवाज बा… इस नए गीत से योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है।

गौरतलब है कि यूपी विधान सभा चुनाव 2022 के दौरान नेहा सबसे ज्यादा चर्चा में आई थी। जब उन्होंने यूपी की व्यवस्था को लेकर सवाल उठाया था और अपना एक भोजपूरी गाने की वीडियो रिलीज किया था। जिसमें उन्होंने योगी सरकार और बेरोजगारी को लेकर सवाल खडे़ किए थे। बता दें कि 13 फरवरी को कानपुर देहात के मंडौली गांव में पुलिस और प्रशासन की अवैध अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान मां-बेटी की जलकर मौत हो गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button