एयरपोर्ट में नौकरी का झांसा दे करोड़ों ठगने वाले गिरफ्तार
नोएडा। यूपी की नोएडा पुलिस ने जेवर एयरपोर्ट पर नौकरी लगवाने और लोन दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है। एडीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि पुलिस ने सेक्टर-63 के डी ब्लॉक में एक फर्जी कंपनी पर छापेमारी कर ठगी करने वाले दो जालसाजों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान योगेश शर्मा और चंदन कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों से 13 कम्प्यूटर, कई लैपटॉप, 31 मोबाइल, 15 फर्जी लोन अपरुवल प्रमाणपत्र और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की फर्जी रशीद बरामद की है। आरोपियों ने बताया कि वह विभिन्न वेबसाइट से बेरोजगारों लोगों का डाटा लेते थे। इसके बाद पीड़ित के मोबाइल पर कॉल कर जेवर एयरपोर्ट पर नौकरी लगवाने की बात करते थे। पीड़ितों को झांसे में लेने के बाद आरोपी उनसे 30 से 50 हजार रुपये तक लेते थे। पीड़ितों को भरोसे में लेने के लिए जालसाज उन्हें भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण का फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भेज देते थे। ठग फर्जी लेटर देने के बाद पीड़ित का नंबर ब्लॉक कर देते थे। वे सिम भी बदल लेते थे। फिर दूसरे सिम में अन्य पीड़ितों के पास कॉल करते थे, ताकि पुलिस की पकड़ में न आ सकें। गिरोह प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन दिलाने का झांसा देता था। गिरोह के सरगना योगेश शर्मा ने एमबीए और चंदन बीकॉम की पढ़ाई की है। दोनों पहले कई कंपनियों में नौकरी कर चुके हैं।