अंतर्राष्ट्रीयग्रे नोएडाजागो हिन्दुस्तान स्पेशलदिल्ली/एनसीआरनई दिल्लीनोएडायमुना प्राधिकरणराष्ट्रीय

जेवर एयरपोर्ट को ट्रांजिट हब बनाने की तैयारी

ग्रेटर नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर को एशिया पैसिफिक ट्रांजिट हब बनाने की तैयारी है। इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है। ट्रांजिट हब बनने से देश की नामी-गिरामी कंपनियों की फ्लाइट यहां से होकर गुजरेगी।जेवर एयरपोर्ट में पहले चरण में दो रनवे बनाने की योजना है। इसका काम चल रहा है। इस एयरपोर्ट से घरेलू और विदेशी फ्लाइट भी चलेंगी। जेवर एयरपोर्ट की संभावनाओं को देखते हुए कई बड़ी एयरलाइंस कंपनियां जेवर एयरपोर्ट में एशिया पैसिफिक ट्रांजिट हब बनाने की तैयारी में हैं। इसमें एयर इंडिया, एयर एशिया, विस्तारा, इंडिगो आदि शामिल हैं। एयरलाइंस कंपनियों ने एयरपोर्ट की विकासकर्ता कंपनी से संपर्क किया है। हालांकि इसकी अंतिम मंजूरी केंद्र सरकार देगी। यह प्रक्रिया नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नायल) के जरिये पूरी होगी।इससे एयरपोर्ट की उपयोगिता और बढ़ेगी। अगर किसी को इन एयरलाइंस की फ्लाइट से अमेरिका से भारत के पड़ोसी देशों में जाना है तो पहले वह यात्री जेवर एयरपोर्ट आएगा। यहां से अगले गंतव्य के लिए फ्लाइट मिलेगी। यह कनेक्टिंग फ्लाइट होगी। ट्रांजिट हब बनाने वाली एयरलाइंस की सभी फ्लाइट पहले यहां आएंगी। इससे एयरपोर्ट का फुट फाल बढ़ेगा। राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी। इसके कारण लाखों युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button